नगर निकाय व विकास खंड स्तर पर अधिनियम के अनुरूप समितियां गठित की जाए

प्रतापगढ़ जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभागार में जिला भूगर्भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:58 PM (IST)
नगर निकाय व विकास खंड स्तर पर अधिनियम के अनुरूप समितियां गठित की जाए
नगर निकाय व विकास खंड स्तर पर अधिनियम के अनुरूप समितियां गठित की जाए

प्रतापगढ़ : जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के सभागार में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन के नोडल अधिकारी रविशंकर पटेल द्वारा बताया गया कि जनपदीय समिति की ही भांति सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं विकास खंड स्तर पर भूगर्भ जल प्रबंधन समितियों का गठन किया जाना है, जो अभी तक नहीं हो सका है। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देशित किया कि पांच अक्टूबर के पूर्व सभी ग्रामों, नगर निकाय व विकास खंड स्तर पर स्तर पर अधिनियम के निर्देशों के अनुरूप समितियां गठित कर दी जाएं। नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में चार विकास खंड मानधाता, सदर, संडवा चन्द्रिका, शिवगढ़ भूगर्भ जल की अतिदोहित ब्लाक है। क्रिटिकल श्रेणी में विकास खंड मंगरौरा एवं पट्टी है। आसपुर देवसरा, बाबा बेलखरनाथधाम, लक्ष्मणपुर, लालगंज, रामपुर संग्रामगढ़ सेमी क्रिटिकल श्रेणी में है। इन क्षेत्रों में भूगर्भ जल के दोहन पर शासन द्वारा युक्ति युक्ति प्रतिबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत लगाया जाना है। आरओ प्लांट संचालकों को अधिनियम के अन्तर्गत समिति से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि भूगर्भ जल प्रबंधन पोर्टल पर अनापत्ति के लिए एक तथा ड्रिलिग कार्य के लिए आवेदन पत्र आए है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टास्क फोर्स संबंधित आवेदकों के प्रपत्र एवं स्थलीय परीक्षण कर लिया जाएये तद्नुसार आख्या प्रस्तुत की जाये। बैठक में जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह, एईएमआई विक्रमाजीत व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी