गंगा दशहरा पर गूंजे आरती के स्वर, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रतापगढ़ मां गंगा के अवतरण दिवस के रूप में गंगा दशहरा जिले में रविवार को मनाया गया।कुं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:52 PM (IST)
गंगा दशहरा पर गूंजे आरती के स्वर, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
गंगा दशहरा पर गूंजे आरती के स्वर, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रतापगढ़ : मां गंगा के अवतरण दिवस के रूप में गंगा दशहरा जिले में रविवार को मनाया गया।कुंडा के प्रमुख गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगी व बेल्हा देवी धाम में आरती हुई। नगर के बेल्हा देवी धाम में सजावट करके 2100 दीप जलाए गए। मां गंगा व सई की आरती की गई। श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह मुन्ना भैया, संयोजक रोशनलाल उमरवैश्य व्यवस्थापक राजा पंडा की अगुवाई में महाआरती की। प्रसाद का वितरण किया। कोरोना के कारण केवल महोत्सव की परंपरा निभाई गई।जल संरक्षण व पौधारोपण करके पर्यावरण बचाने का भी संकल्प लिया।इस मौके पर मनोज पंडा, शैलेंद्र, रघु पंडा, जगदंबा प्रसाद पंडा,आशीष पाठक, सुरेश अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला व परमानंद मिश्रा समेत लोग मौजूद रहे। कुंडा प्रतिनिधि के अनुसार मानिकपुर के शाहाबाद घाट, कालाकांकर, करेंटी, हौदेश्वरनाथ, जहानाबाद व नौबस्ता समेत घाटों पर सुबह से गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। भक्तों की संख्या इस बार कोरोना संक्रमण के कारण कम रही। हौदेश्वरनाथ धाम में गंगा दशहरा पर विशेष पूजन अर्चन का आयोजन किया गया। गंगा रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने पूजनन किया। पंडित सोनू मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन कराया। मंच के संस्थापक राम भरोस मिश्रा, एमपी धुरिया, सतीश मौर्या, राम आसरे पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। गंगा दशहरा पर स्नान के समय युवक गंगा में समाया: गंगा दशहरा पर स्नान के समय युवक गंगा में समा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित राजघाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार की शाम जेठवारा थाना क्षेत्र के बाबूगंज डेरवा निवासी शुभम जायसवाल (22) पुत्र कल्लू जायसवाल अपने चार-पांच दोस्तों के साथ स्नान करने आया था। स्नान करते समय शुभम जायसवाल गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया । यह देख चारों दोस्त शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस व गोताखोरों की टीम देर शाम तक तलाश में जुटी रही,लेकिन गंगा में समाए युवक का पता नहीं चल सका । देर रात तक पुलिस युवक की तलाश करती रही। एसओ मानिकपुर ने बताया कि अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी