बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 63 परीक्षार्थी

प्रतापगढ़/पट्टी प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:38 PM (IST)
बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 63 परीक्षार्थी
बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अनुपस्थित रहे 63 परीक्षार्थी

प्रतापगढ़/पट्टी : प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एमडीपीजी कॉलेज में 53 तथा पीजी कालेज पट्टी में 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

एमडीपीजी कालेज में 10 कालेजों की परीक्षा रही। बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में यहां दोनों पाली में कुल 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा 1620 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रथम पाली में 837 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 811 ने परीक्षा दी तथा 26 ने परीक्षा छोड़ी। द्वितीय पाली में 836 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 809 ने परीक्षा दी तथा 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ. सीएन पांडेय ने बताया कि को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्र के नेतृत्व में आंतरिक सचल दल लगातार सक्रिय रहा। इसी क्रम में पट्टी क्षेत्र के चार महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र पीजी कॉलेज पट्टी को बनाया गया है। यहां पर प्रथम पाली में प्रथम प्रश्न पत्र में 306 परीक्षार्थियों में से पांच अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 304 परीक्षार्थियों में से पांच अनुपस्थित रहे। केंद्र व्यवस्थापक प्राचार्य डॉ. अखिलेश पांडेय ने बताया कि महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर मां कलावती महाविद्यालय मंगरौरा, सरयू देवी महाविद्यालय महोखरी, नारायण महाविद्यालय गधियावां के साथ ही पीजी कॉलेज पट्टी के परीक्षार्थी सम्मिलित हैं। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए आंतरिक उड़ाका दल का गठन किया गया है, जो समय समय पर परीक्षा कक्षा में पहुंचकर निरीक्षण कर रहे थे। आंतरिक उड़ाका दल में पूर्व प्राचार्य डॉ. राम भजन अग्रहरि के साथ डॉ. केपी सिंह, डॉ. मिथिलेश तिवारी, डॉ. जेपी पांडेय, डॉ. वीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य प्राध्यापक रहे।

chat bot
आपका साथी