50 सफाई कर्मी अटैच, कैसे हो सफाई

प्रतापगढ़। हाल में ही प्रयागराज मंडल के कमिश्नर जिले में चार दिनों के दौरे पर आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:07 PM (IST)
50 सफाई कर्मी अटैच, कैसे हो सफाई
50 सफाई कर्मी अटैच, कैसे हो सफाई

प्रतापगढ़। हाल में ही प्रयागराज मंडल के कमिश्नर जिले में चार दिनों के दौरे पर आए थे। उन्होंने कई गांवों क दौरा भी किया था। गंदगी देख अफसरों पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद भी गांवों में सफाई व्यवस्था जस की तस है। दर्जनों कर्मियों को अटैच किए जाने से सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।

जिले भर में 17 ब्लाक हैं। इसमें सदर, मानधाता, गौरा, बिहार, शिवगढ़, आसपुर देवसरा, पट्टी, मंगरौरा, बाबा बेलखरनाथ धाम, संडवा चंद्रिका, कुंडा, कालाकांकर, रामपुर संग्रामगढ़, लक्ष्मणपुर, लालगंज सहित अन्य ब्लाक हैं। इन ब्लाकों के अंतर्गत एक हजार 193 ग्राम पंचायतें हैं। पंचायतीराज विभाग में सफाई कर्मियों के दो हजार 240 पद हैं। इसके सापेक्ष दो हजार 38 की तैनाती हुई है। 202 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके अलावा करीब दर्जन भर कर्मी निलंबित चल रहे हैं। लगभग 50 सफाई कर्मी ऐसे हैं, जिनकी तैनाती गांवों में है, लेकिन उनके विकास भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में अटैच किया गया है। ऐसे में करीब 950 सफाई कर्मियों से ही गांवों में काम लिया जा रहा है। मानक के अनुरूप गांवों में कर्मियों की तैनाती न होने से स्वच्छता अभियान का पलीता लग रहा है। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों पर नजर रखी जा रही है। सभी एडीओ पंचायतों को भी गांवों में जाकर निरीक्षण करने को कहा गया है। जो कर्मी सफाई करने में लापरवाही बरतेगा। उसके विरुद्ध ठोस कदम उठाया जाएगा।

---

-बोले ग्रामीण---

फोटो :

गांव में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है। इससे संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। अफसर भी जायजा लेने नहीं आते।

- सुरेश मौर्य, धनोर

---

फोटो :

भले ही गांव में सफाई कर्मी की तैनाती हुई है, लेकिन वह कभी कभार आता है। गंदगी के अंबार से काफी दिक्कतें हो रही हैं।

- श्रीराम, पूरे पीतांबर

---

फोटो :

हाल में ही काफी बारिश हुई। तलबा बहकर कई जगहों पर एकत्रित हो गया। साफ-सफाई में बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है।

- राधेश्याम, सकतपुर

chat bot
आपका साथी