विकास भवन के पांच कर्मियों समेत 48 संक्रमित

जिले में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी है। इसके 48 मरीज मंगलवार को पाए गए। यह सब एंटीजन जांच में मिले हैं। इधर भारी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। दो दिन तक जिले में कोरोना के वायरस की गति मंद रही। केवल 22 मरीज मिले जिससे प्रशासन को कुछ राहत महसूस हुई। दो दिन के बाद फिर मरीजों की संख्या बढ़ गई। हालांकि इस दौरान 93 मरीज स्वस्थ होकर सामान्य जीवन में फिर से लौट भी आए। जो लोग संक्रमित मिले हैं उनमें विकास भवन के पांच कर्मचारी भी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 05:44 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:44 AM (IST)
विकास भवन के पांच कर्मियों समेत 48 संक्रमित
विकास भवन के पांच कर्मियों समेत 48 संक्रमित

जासं, प्रतापगढ़ : जिले में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी है। इसके 48 मरीज मंगलवार को पाए गए। यह सब एंटीजन जांच में मिले हैं। इधर भारी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं।

दो दिन तक जिले में कोरोना के वायरस की गति मंद रही। केवल 22 मरीज मिले, जिससे प्रशासन को कुछ राहत महसूस हुई। दो दिन के बाद फिर मरीजों की संख्या बढ़ गई। हालांकि इस दौरान 93 मरीज स्वस्थ होकर सामान्य जीवन में फिर से लौट भी आए। जो लोग संक्रमित मिले हैं उनमें विकास भवन के पांच कर्मचारी भी हैं। यहां पर डीडीओ, डीसी आजीविका मिशन समेत कई अफसर व कर्मी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। इनके संपर्क में रहने से यह नए मरीज मिले। इधर कलेक्ट्रेट के दो कर्मी दो दिन पहले संक्रमित पाए गए थे। इस वजह से कार्यालय को दो दिन तक बंद रखा गया। इस दौरान कोने-कोने को सैनिटाइज किया गया। इधर कुंडा क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। मंगलवार को भी पांच लोग संक्रमण के दायरे में मिले। इनमें मेहरबान सिंह का पुरवा, बडगौं, कियांवा, रजनपुर, व चितानपुर के मरीज रहे। इनको होम आइसोलेट कर दिया गया है। लालगंज में एक केस मिला है। वह सीएचसी लालगंज के एक फार्मासिस्ट का रिश्तेदार है।

chat bot
आपका साथी