जिले के 385 मतदाता 100 साल पार

प्रतापगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक है। अभी से ही सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार विधान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:04 PM (IST)
जिले के 385 मतदाता 100 साल पार
जिले के 385 मतदाता 100 साल पार

प्रतापगढ़ : विधानसभा चुनाव नजदीक है। अभी से ही सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में 385 ऐसे वृद्ध मतदान करेंगे, जो 100 साल की उम्र पार कर चुके हैं। यह मतदाता अधिक उम्र होने से मतदान करने में दिक्कत होती है, लेकिन वह मतदान करने को लेकर उत्साहित रहते हैं। मतदान जरूर करते हैं। इस बार भी यह मतदान करने की पूरी तैयारी में हैं। तिथि का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। जिले भर में सात विधानसभा क्षेत्र है। इसके अंतर्गत जिले में 24 लाख 366 मतदाता हैं। एक ओर जहां रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 17 हजार 221, बाबागंज में तीन लाख 15 हजार 434, कुंडा में तीन लाख 50 हजार 528, विश्वनाथंज में तीन लाख 90 हजार 158, सदर में तीन लाख 44 हजार 179 मतदाता हैं। वहीं दूसरी ओर पट्टी विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 53 हजार 611 व रानीगंज में तीन लाख 29 हजार 235 मतदाता हैं। सबसे खास बात यह है कि जिले भर में 385 ऐसे वृद्ध मतदाता हैं जो 100 साल पार कर चुके हैं। सबसे अधिक वृद्ध मतदाता कुंडा विधानसभा व बाबागंज विस क्षेत्र के हैं। यहां पर 103-103 मतदाता हैं। विश्वनाथगंज विस में 63, सदर में 71, रामपुर खास में 23 पट्टी में दो, रानीगंज में 20 मतदाता हैं। एडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी विधान सभाओं में मिलाकर 100 साल पार के 385 मतदाता हैं।

--- साथ लेकर जाएंगे स्वजन

विधान सभा चुनव के दौरान दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान कराने केलिए उनके स्वजन ले जा सकेंगे। इसमें मतदाता की सहमति होनी जरूरी है। अगर उक्त मतदाता इसका विरोध करेंगे तो वह साथ नहीं जा पाएंगे। केवल परिवार के सदस्य ही मदान कराने ले जाएंगे। ---

पहले हाथ उठाकर चुनाव होता था। काफी साल बाद मुहर लगाकर मतदान होने लगा। हमेशा मतदान किया। इस बार भी मतदान करेंगे। - सुखराजी देवी, अजगरा

--- 10 साल की थी, तभी से मतदन कर रहीं हूं। जिस दिन मतदान रहता है। सारा काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करती हूं।

- केवला देवी, कोठवा

chat bot
आपका साथी