प्रशिक्षण में 327 कार्मिक रहे अनुपस्थित, दर्ज होगी एफआइआर

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष शान्तिपूर्ण पारदर्शिता ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण सेंट एंथोनी इंटर कालेज एवं राजकीय इंटर कालेज में दिया गया। इसमें पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आदि सम्मिलित रहे। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गईं तथा उनकी निर्वाचन संबंधी शंकाओं को प्रशिक्षकों द्वारा समाधान दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:22 PM (IST)
प्रशिक्षण में 327 कार्मिक रहे अनुपस्थित, दर्ज होगी एफआइआर
प्रशिक्षण में 327 कार्मिक रहे अनुपस्थित, दर्ज होगी एफआइआर

प्रतापगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शिता ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण सेंट एंथोनी इंटर कालेज एवं राजकीय इंटर कालेज में दिया गया। इसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आदि सम्मिलित रहे। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गईं तथा उनकी निर्वाचन संबंधी शंकाओं को प्रशिक्षकों द्वारा समाधान दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 327 मतदान कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इसमें शारदा सहायक के एक, उच्च शिक्षा के दो, मुख्य चिकित्साधिकारी के 54, माध्यमिक शिक्षा के 39, खाद्य अधिकारी के दो, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के एक, खंड विकास अधिकारी के चार, बेसिक शिक्षा के 168, कलेक्ट्रेट कार्यालय के एक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के छह, आवास विकास नगर पंचायत के पांच, सहायक विकास अधिकारी पंचायत के 25, पशुपालन विभाग के एक, उपजिलाधिकारी के छह, बन्दोबस्त अधिकारी के तीन एवं पीडब्लूडी विभाग के नौ कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण कार्य में असहयोग एवं लापरवाही बरतने पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए संबंधित कार्यालयाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष को उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को सचेत किया है कि जिनकी ड्यूटी जहां पर लगायी गई है, वह समय से पहुंचे। अन्यथा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराना सभी का दायित्व है और दिये गये दायित्व का सभी अधिकारी एवं मतदान कार्मिक शत-प्रतिशत अनुपालन करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाए, इसके विशेष ध्यान दिया जाए।

उम्मीदवार तथा आमजन प्रेक्षक से कर सकते हैं संपर्क

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के संबंध में अतिथि गृह लोक निर्माण विभाग में प्रतिदिन पूर्वान्ह 10 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक लोग प्रेक्षक से मिल सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर 7307297413 है। इस नंबर पर भी अपनी समस्याओं को अवगत कराया जा सकता है।

-----

chat bot
आपका साथी