देवसरा, संग्रामगढ़ एसओ समेत 26 दारोगाओं का तबादला

जिले में छह साल की अवधि पूरी करने वाले आसपुर देवसरा व संग्रामगढ़ एसओ एसपी के पीआरओ समेत 26 दारोगाओं का प्रयागराज रेंज में तबादला किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:48 PM (IST)
देवसरा, संग्रामगढ़ एसओ समेत 26 दारोगाओं का तबादला
देवसरा, संग्रामगढ़ एसओ समेत 26 दारोगाओं का तबादला

संसू, प्रतापगढ़ : जिले में छह साल की अवधि पूरी करने वाले आसपुर देवसरा व संग्रामगढ़ एसओ, एसपी के पीआरओ समेत 26 दारोगाओं का प्रयागराज रेंज में तबादला किया गया है।

देवसरा एसओ अमरनाथ राय, संग्रामगढ़ एसओ आशुतोष त्रिपाठी, एसपी के पीआरओ प्रमोद पाठक, भंगवा चुंगी चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार, अस्पताल चौकी इंचार्ज वजीउल्ला खां, दारोगा संतोष मिश्र, प्रकाश नारायण यादव, राम आधार यादव, राम प्रवेश यादव, राधेश्याम सिंह, यशकरन यादव, मनोज कुमार सिंह, सुरेश कुमार मिश्र, उदय प्रताप सिंह, बब्बनराम, दूधनाथ यादव, हंसराज दुबे, पंकज कुमार सिंह व दीनदयाल का तबादला प्रयागराज, मोहनगंज चौकी इंचार्ज दीप नारायण यादव, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रमेश यादव व श्यामसुंदर लाल श्रीवास्तव का फतेहपुर और

चंद्रशेखर सिंह, श्याम प्रकाश पांडेय व नन्हेंलाल यादव का तबादला कौशांबी किया गया है। 30 अप्रैल 2020 को इन दारोगाओं का छह साल का समय पूरा हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इनका तबादला नहीं किया जा सका था। आइजी ने इन 26 दारोगाओं का तबादला प्रयागराज रेंज के तीन जिलों में किया है। ग्राम विकास अधिकारी को जान से मारने की धमकी

संसू,दीवानगंज : कंधई थाना क्षेत्र के बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी को कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसकी शिकायत पीड़ित ग्राम विकास अधिकारी ने सीओ पट्टी सहित अन्य अधिकारियों से की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार निवासी फरीद अहमद बाबाबेलखर नाथ धाम ब्लाक में सेक्रेटरी पद पर तैनात हैं। फरीद अहमद का पुश्तैनी मकान कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव में है। फरीद का कहना है कि बीते 24 फरवरी को रास्ते को लेकर ताला गांव के अब्दुल हफीज और अतीक के बीच विवाद हो गया था। इसमे कंधई पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक व्यक्ति का शांतिभंग में चालान कर दिया था। इसी बात से खुन्नस खाए अब्दुल हफीज और उनके दर्जनों साथियों द्वारा रास्ते में रोककर उन्हें बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। एसओ कंधई नीरज वालिया ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी