15 हजार का लक्ष्य, किसी गांव में तीन तो कहीं पर मिले 25 आवास

प्रतापगढ़ गरीब व पात्र लाभार्थियों को आवास देने का लक्ष्य आ चुका है। शासन से अभी तक जिले क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:46 PM (IST)
15 हजार का लक्ष्य, किसी गांव में तीन तो कहीं पर मिले 25 आवास
15 हजार का लक्ष्य, किसी गांव में तीन तो कहीं पर मिले 25 आवास

प्रतापगढ़ : गरीब व पात्र लाभार्थियों को आवास देने का लक्ष्य आ चुका है। शासन से अभी तक जिले को 15 हजार से अधिक लाभार्थियों को आवास देने का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य को ग्राम पंचायतवार आवंटित कर दिया गया है। समस्या यह है कि किसी गांव में तीन लाभार्थियों को आवास मिला है तो किसी गांव में 25 को। कम लक्ष्य मिलने से ग्राम प्रधान तनाव में हैं। जिले में प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य 15 हजार 406 मिला है। इसमें आसपुर देवसरा ब्लाक में एक हजार 128, बाबा बेलखरनाथ धाम में 942, बाबागंज में 823, बिहार में एक हजार 478, गौरा में 931, कालाकांकर में 917, कुंडा में दो हजार 251, लक्ष्मणपुर में 765 व लालगंज ब्लाक को 492 आवास का लक्ष्य मिला है। इसी तरह से मंगरौरा में एक हजार 243, मानधाता में 540, पट्टी में 767, सदर में 585, रामपुर संग्रामगढ़ में 487, संडवा चंद्रिका में 658, सांगीपुर में 908 व शिवगढ़ में 491 आवास बनाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। शासन से मिला लक्ष्य जिले में ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हुआ। वहीं ब्लाक के बाद जब इसे ग्राम पंचायतों में आवंटित किया गया तो कम लक्ष्य देख प्रधानों के होश उड़ गए। सदर ब्लाक से मिली जानकारी के अनुसार आवास का सबसे कम लक्ष्य ब्लाक के कादीपुर, गड़ई चकदैया, सेतापुर, परसरामपुर व भगेसरा गांव को मिला है। इन ग्राम पंचायतों में एक-एक आवास का लक्ष्य मिला है। वहीं चौखड़ पूरे अंती, महुआर व कुसमी में तीन, ढेहरना में दो, ढेकाही व सिपाह महेरी, राजापुर कला में चार, मांदूपुर में दो, भुपियामऊ में पांच, सकरौली में पांच आवास का लक्ष्य मिला है। पात्रों की संख्या अधिक व लक्ष्य कम होने से प्रधानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

--- तीन किश्त में जाएगा पैसा

प्रत्येक लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए तीन किश्त में एक लाख 20 हजार रुपये मिलेगा। इसमें पहली किश्त के रूप में 40 हजार, दूसरी में 70 हजार व तीसरी किश्त में 10 हजार रुपये खाते में भेजा जाएगा। ---

सचिवों को दी गई जिम्मेदारी प्रधानमंत्री आवास का पैसा जल्द खाते में भेजा जाए, इसके लिए लाभार्थियों का पंजीकरण तेजी से हो रहा है। इसके लिए सभी सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। बुधवार तक 200 से अधिक पंजीकरण हो चुके थे।

--- 15 हजार से अधिक आवास का लक्ष्य मिला है। पंजीकरण तेजी से हो रहा है। जल्द ही लाभार्थियों के खाते में पैसा आ जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू कराया जाएगा।

- डॉ. आरसी शर्मा, परियोजना निदेशक

chat bot
आपका साथी