मतपत्र लूटने में निवर्तमान प्रधान समेत 15 आरोपितों को भेजा जेल

बिहार ब्लाक के त्रिलोकपुर मतदान केंद्र पर सोमवार की शाम मतदान कार्मिकों से मारपीट करके मतपत्र व बैलेट बाक्स लूटने के मामले में पुलिस ने निवर्तमान प्रधान समेत 15 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने लूटे गए दो बैलेट बाक्स फटे मतपत्र एक स्कार्पियों व एक बाइक बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:12 PM (IST)
मतपत्र लूटने में निवर्तमान प्रधान समेत 15 आरोपितों को भेजा जेल
मतपत्र लूटने में निवर्तमान प्रधान समेत 15 आरोपितों को भेजा जेल

संसू, बाघराय : बिहार ब्लाक के त्रिलोकपुर मतदान केंद्र पर सोमवार की शाम मतदान कार्मिकों से मारपीट करके मतपत्र व बैलेट बाक्स लूटने के मामले में पुलिस ने निवर्तमान प्रधान समेत 15 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने लूटे गए दो बैलेट बाक्स, फटे मतपत्र, एक स्कार्पियों व एक बाइक बरामद किया है।

मतदान के दौरान 19 अप्रैल को शाम करीब पौने पांच बजे उपद्रवियों ने बूथ में घुसकर मतदान कार्मिकों को मारा-पीटा और मतपत्र व मतपेटी को लूट लिया था, मतपत्रों को फाड़ दिया था। यही नहीं, मौके पर पहुंचे एएसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी से भी बदसलूकी की थी। मौके पर फोर्स के साथ पहुंची सीओ सदर तनु उपाध्याय ने ग्रामीणों पर काबू पाया था। इस मामले में बूथ संख्या 12 के पीठासीन अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी एवं बूथ संख्या 11 के पीठासीन अधिकारी वीरेंद्र बहादुर यादव ने बाघराय थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध अलग-अलग मुकदमा दर्ज कराया था।

इस बीच बाघराय एसओ अखिलेश कुमार ने फोर्स के साथ दबिश देकर निवर्तमान प्रधान वीरेंद्र सिंह पुत्र मोहनलाल, श्याम मूरत यादव पुत्र मिश्रीलाल, रोशन लाल विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चंद्र, शैलेंद्र पुत्र मोहनलाल, मान सिंह पुत्र मोहन सिंह, सुरेंद्र प्रताप पुत्र अलगूराम, हरिकेश विश्वकर्मा पुत्र रामसुंदर, दिनेश प्रताप पुत्र अलगूराम, धीरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र रमेशचंद्र, सोहनलाल विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चंद्र, धर्मेंद्र विश्वकर्मा पुत्र रमेशचंद्र, राम नरेश विश्वकर्मा पुत्र रामसुंदर, सूर्यभान पुत्र सुरेंद्र पटेल, सत्यम यादव पुत्र श्याममूरत, जितेंद्र प्रताप पुत्र चंद्रपाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस ने लूटा गया दो बैलेट बाक्स, फटे मतपत्र, एक स्काप्रियो व एक बाइक बरामद कर लिया।

chat bot
आपका साथी