आधा दर्जन स्कूलों के परिसर में जलभराव

गौरा । चार दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के चलते जलजमाव का नजारा अभी भी प्राथमिक विद्यालयों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:22 PM (IST)
आधा दर्जन स्कूलों के परिसर में जलभराव
आधा दर्जन स्कूलों के परिसर में जलभराव

गौरा । चार दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश के चलते जलजमाव का नजारा अभी भी प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में बना हुआ है। परिषदीय स्कूलों के परिसरों में बारिश का पानी भरा होने से बच्चे व शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने में भारी परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

चार दिन पहले तेज बारिश ने गांव को पानी से लबालब कर दिया था। हालांकि अब तेज धूप हो रही है और बारिश भी थमी है, लेकिन बारिश का पानी अभी भी क्षेत्र के आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में भरा होने से यहां शिक्षक बच्चे सब हैरान हैं। कंपोजिट विद्यालय धरी में परिसर में बारिश का पानी अभी भी भरा हुआ है जिससे यहां बच्चों को पठन-पाठन में असुविधा हो रही है । शिक्षक भी वाहन दूर खड़े करके ही स्कूल जाते हैं। बच्चों तथा शिक्षकों को पानी में ही स्कूल जाना पड़ रहा है। प्रधानाध्यापक सुरेश चंद ने बताया कि यहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 56 व प्राथमिक विद्यालय में 96 बच्चे पंजीकृत हैं । विद्यालय परिसर में पानी भरा होने से बच्चों को समस्या उत्पन्न हो रही है। प्राथमिक विद्यालय पंडित का पूरा का ऐसा ही हाल है। यहां भी परिसर में बारिश का पानी भरा है और बच्चे तथा अध्यापक पानी से होकर स्कूल जाने पर विवश हैं। प्रधानाध्यापक निजाम अली ने बताया कि विद्यालय में जलजमाव की समस्या है लेकिन पंपिग सेट लगवा कर पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी विमलेश तिवारी का कहना है कि बारिश के चलते कुछ विद्यालयों में परिसर में जल जमाव की समस्या है । इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी