एक शिक्षिका पर 101 बच्चों का भविष्य

प्रतापगढ़ । नगर क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा की बुनियाद कमजोर हो रही है। इसके पीछ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:38 PM (IST)
एक शिक्षिका पर 101 बच्चों का भविष्य
एक शिक्षिका पर 101 बच्चों का भविष्य

प्रतापगढ़ । नगर क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा की बुनियाद कमजोर हो रही है। इसके पीछे शिक्षकों की बेहद कमी बताई जा रही है। जागरण ने इस पर अभियान चला रखा है। बुधवार को जागरण टीम ने माडल प्राइमरी स्कूल पुलिस लाइन की पड़ताल की। यहां के कुछ बच्चे पुलिस लाइन का पीछे का गेट बंद होने के कारण स्कूल नहीं आ पा रहे हैं।

दिन में करीब 12 बजे जागरण टीम स्कूल पहुंची तो बाहर एक ट्रक पर पाठ्यपुसतकें लदवाकर कुंडा भेजी जा रही थी। स्कूल के बच्चे मिड-डे-मील ग्रहण कर कक्षा में बैठ चुके थे। स्कूल की एक मात्र प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी बच्चों को पढ़ा रही थी। यहां कुल 101 बच्चे पंजीकृत हैं। बुधवार को 65 बच्चे स्कूल आए थे। उर्मिला देवी के अलावा एक शिक्षामित्र फूलकली की भी तैनाती है। एक कमरे में किताबें रखी होने के कारण कक्षा एक व दो के बच्चों को बाहर बरामदे में बैठाना पड़ रहा है। एक कमरे में कक्षा तीन,चार व पांच के बच्चे बैठाए जाते हैं। नए सत्र में बच्चों को अभी तक किताबें नहीं मिल सकी हैं। प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी ने बताया कि पुलिस लाइन का पीछे का गेट बंद कर दिया गया है, इससे दहिलामऊ व भुलियापुर के बच्चे स्कल नहीं आ पा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने आरआई से बात कर गेट की एक चाबी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बच्चों की संख्या के हिसाब से शिक्षक नहीं हैं। वह और शिक्षामित्र किसी तरह बच्चों को पढ़ा रही हैं।

chat bot
आपका साथी