सेंट जेवियर स्कूल पट्टी में शत-प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण

पट्टी मंगलवार को घोषित सीबीएसई के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में नगर के सेंट जेवियर्स स्कू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:05 PM (IST)
सेंट जेवियर स्कूल पट्टी में शत-प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण
सेंट जेवियर स्कूल पट्टी में शत-प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण

पट्टी : मंगलवार को घोषित सीबीएसई के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल पट्टी में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा यहां पर पंजीकृत 126 छात्र-छात्राओं में सभी छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। यहां औसत छात्र छात्राओं का प्रतिशत 75 से 95 प्रतिशत तक रहा। यहां पर आर्यनश्रीवास्तव ने 96.2 प्रतिशत, पियूष मिश्रा 94.6 प्रतिशत, शुभी तिवारी 93.8 प्रतिशत, वंश दीप श्रीवास्तव 93.4 प्रतिशत, यश श्रीवास्तव 92.4 प्रतिशत, दीपिका साहू ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम को रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक सुनील सिंह व प्रिसिपल संतोष जैकब ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए परिणाम उनकी मेहनत का फल बताया।

-------------

जमुना मालती गुरुकुलम

संसू,परियावां : कालाकांकर के जमुना मालती गुरुकुलम पब्लिक स्कूल के अविनाश कुमार ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया। 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सौरभ यादव ने दूसरा तथा अनुष्का श्रीवास्तव और शैलेंद्र मौर्य ने 92 प्रतिशरत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के प्रबंधक बीके शुक्ल ने बताया कि विद्यालय में 110 बच्चे थे, सभी पास हुए हैं।

---------

आइंस्टीन में तनिष्का, तान्या व नागेशदत्त में सौम्या बनी स्कूल टॉपर

संसू, लालगंज : सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही मंगलवार को छात्र-छात्राओं में खुशी छा गई। लालगंज स्थित आइंस्टीन पब्लिक स्कूल की छात्रा तनिष्का ओझा व तान्या मिश्रा तथा और नागेशदत्त पब्लिक स्कूल की छात्रा सौम्या श्रीवास्तव ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी। आइंस्टीन पब्लिक स्कूल की टॉपर तनिष्का व तान्या को 99.6 प्रतिशत अंक हासिल हुआ। वही इस विद्यालय के नितिन वैश्य, शुभम गुप्ता, अक्षय त्रिपाठी समेत 40 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।

विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला, संरक्षक विभव भूषण शुक्ल, सौरभ मिश्र, प्रधानाचार्य जॉनसन जॉर्ज, उपप्रधानाचार्य मनोज ओझा, रमेश पाल तिवारी, योगेंद्र शुक्ल, प्रभात सिंह, आशुतोष पांडेय, महेंद्र पाठक, देवेंद्र प्रताप सिंह, नसीम खान आदि शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं के बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर पं. नागेश दत्त पब्लिक स्कूल की छात्रा सौम्या श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं विद्यालय के मेधावियों ऋषभ गुप्ता, सिद्धार्थ पांडेय, हर्ष त्रिपाठी, श्वेत जायसवाल, सैलजा शुक्ला, मानसी त्रिपाठी, रवि वर्मा, सचिन यादव, कृष्णा यादव, आशुतोष पाण्डेय, मानसी मिश्रा, आकांक्षा शुक्ला, कृतिका केसरवानी, अंशिका सूर्यवंशी, दीपांशु शुक्ल, विनीत शुक्ला, अभिषेक वर्मा, शिवम वर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, प्रतापरूद्रदेव सिंह, सौरभ यादव, गौरव मिश्रा, शिवा द्विवेदी, अमन मिश्र ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। विद्यालय प्रबंधक सुनीता, प्रकाशचंद्र मिश्र, एकेडमिक इंचार्ज रीमा मिश्रा, गौरव मिश्र, प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी ने मेधावियों की सफलता को विद्यालय की शानदार उपलब्धि ठहराया है।

chat bot
आपका साथी