स्वच्छता के प्रति अच्छा कार्य कर बढ़ाएं गौरव

गांधी प्रेक्षागृह में स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा की जनपदीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:26 PM (IST)
स्वच्छता के प्रति अच्छा कार्य कर बढ़ाएं गौरव
स्वच्छता के प्रति अच्छा कार्य कर बढ़ाएं गौरव

पीलीभीत : गांधी प्रेक्षागृह में स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा की जनपदीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। स्वच्छता के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा।

पीलीभीत सीट के विधायक संजय ¨सह गंगवार ने स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 की तैयारियों से संबंधित कार्यशाला का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित कर किया। स्वच्छ वार्ड कार्यशाला में विधायक ने कहा कि जिले की सभी नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युद्धस्तर पर स्वच्छता के प्रति कार्य किया जाए, जिससे प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन हो। पीलीभीत से ही किसी वार्ड को स्वच्छता का सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त हो। उन्होंने अपील की कि वह साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। प्रतिदिन अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और जहां पर भी साफ-सफाई की आवश्यकता हो। नगर पालिका के अधिकारियों को अवश्य अवगत कराएं। स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकेगा। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बृज किशोर ने सफाई नायकों को जनपद के स्वच्छता के ब्रांड अंबेसडर छोटेलाल कश्यप के स्वच्छता के प्रति किए गए कार्यों की प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वच्छता के प्रति नि:स्वार्थ कार्य करें और अपने आसपास के स्थानों स्वच्छ रखें। आसपास स्वच्छ होने पर संक्रामक रोगों व अन्य बीमारियों से मुक्ति मिल सकती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ वार्ड प्रतिस्पर्धा में दिए गए मानदंडों के अनुसार सभी लोग कार्य कर जिले को उच्च स्थान दिलाएं। ठोस कचरे का उचित प्रबंधन, शौचालयों की स्थिति, स्वच्छ वातावरण जैसे मानदंड पर कार्य कर जनपद को सर्वोच्च स्थान दिलाने का प्रयास किया जाना चाहिए। स्वच्छता के नोडल अधिकारी राहुल दुबे ने कहा कि कचरे के प्रबंधन के लिए लगे हरे कूडे़दान में गीला कूड़ा व नीले कूड़ेदान में सूखा कूड़ा डालना चाहिए। इस कार्य के लिए सभी सफाई नायक आम जनता को जागरूक करने का काम करें, तभी काम में सफलता मिल सकेगी। कूडे़ को नालियों में कदापि न जाने दें। नालियों की सफाई प्रतिदिन की जाए। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन विमला जायसवाल ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में सफाई कराई जा रही है। सफाई के बल पर पुरस्कार हासिल करने की कोशिश की जाएगी। इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रभात जायसवाल, अधिशासी अधिकारी निशा मिश्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आबिद अली, नसरा नाज, सभासद संजीव सक्सेना, वतनदीप मिश्र समेत नगर पालिका और नगर पंचायतों के चेयरमैन मौजूद रहे। संचालन मंसूर अहमद शम्सी ने किया।

chat bot
आपका साथी