बहनों ने रोडवेज बसों में किया मुफ्त सफर

सरकार की ओर से पिछले साल की भांति ही इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा प्रदान की गई। जिले के लोकल रूटों पर रोडवेज की ओर से बसों की संख्या दोगुनी कर दिए जाने के बावजूद आपाधापी का माहौल बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:42 PM (IST)
बहनों ने रोडवेज बसों में किया मुफ्त सफर
बहनों ने रोडवेज बसों में किया मुफ्त सफर

पीलीभीत,जेएनएन : सरकार की ओर से पिछले साल की भांति ही इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा प्रदान की गई। जिले के लोकल रूटों पर रोडवेज की ओर से बसों की संख्या दोगुनी कर दिए जाने के बावजूद आपाधापी का माहौल बना रहा।

रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने का लाभ लेने के लिए सुबह से ही रोडवेज बस स्टेशन, नौगवां चौराहा, असोम चौराहा आदि पर महिलाएं एकत्र होने लगीं। बस स्टेशन पर तो ज्यादा संख्या में महिला यात्री नहीं पहुंचीं लेकिन नौगवां चौराहा पर खासी भीड़ रही। सड़क किनारे प्रतीक्षारत महिलाओं के समूह जैसे ही किसी बस को आकर रुकता देखते तो सीट पाने के लिए पहले अंदर घुसने की आपाधापी मच जाती। ऐसे में कोविड--19 के प्रोटोकाल के तहत आपस में शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम की अनदेखी भी होती रही। पूरनपुर रोड, माधोटांडा रोड, मझोला रोड पर टाटा मैजिक वाहन भी दौड़ते रहे। अमरिया तहसील मुख्यालय पर तो रोडवेज की सिर्फ एक बस पहुंची। ऐसे में तमाम महिलाओं को दूसरे साधनों से अपने गंतव्य तक आवागमन करना पड़ा। कोविड-19 के कारण ऐसी महिलाओं की भी कमी नहीं रही, जिन्होंने रोडवेज बस में होने वाली भीड़ से बचने के लिए स्वजन के साथ बाइक पर सवार होकर भाइयों के घर जाना बेहतर समझा। ऐसे में बाइकें भी सड़कों पर दौड़ती रहीं।

chat bot
आपका साथी