महिला को धारदार हथियार मारकर किया घायल

क्षेत्र के गांव टंडोला निवासी रोशनी पुत्री इब्ने अली ग्राम समाज की जमीन पर कूड़ा डालने जा रही थी। इसी दौरान उसका गांव के सीवान अली से विवाद हो गया। आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर लाठी डंडा तलवार और चाकू से हमला कर दिया। घर में मौजूद भाभी इजरा बी को धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:53 PM (IST)
महिला को धारदार हथियार मारकर किया घायल
महिला को धारदार हथियार मारकर किया घायल

पीलीभीत,जेएनएन : क्षेत्र के गांव टंडोला निवासी रोशनी पुत्री इब्ने अली ग्राम समाज की जमीन पर कूड़ा डालने जा रही थी। इसी दौरान उसका गांव के सीवान अली से विवाद हो गया। आरोप है कि युवक ने घर में घुसकर लाठी डंडा, तलवार और चाकू से हमला कर दिया। घर में मौजूद भाभी इजरा बी को धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जान से मारने के लिए से गला भी दबाया। पुलिस ने एक को नामजद करते हुए तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संस

खाते पर रोक लगने की पुलिस से शिकायत

पूरनपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमराया निवासी सावित्री देवी का पंजाब एंड सिध बैंक में खाता है। महिला ने बेटी की शादी करने व अन्य जरुरी कार्यों के लिए खाते में दो लाख रुपये से अधिक जमा कर रखे हैं। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने उसके पुत्र को बहलाकर बैंक में फर्जी पत्र देकर खाते पर रोक लगवा दी। महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। संस हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल

पूरनपुर : कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरिया तालुके अजीतपुर बिल्हा निवासी रोहित भाई शिवकुमार के साथ बाइक से सिरसा होते हुए पूरनपुर आ रहे थे। गोपालपुर मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी लाया गया। संस

शिविर लगाकर किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

पूरनपुर : गुरुवार को कोतवाली में फिट इंडिया हेल्थ वर्कर कैंपेन की तरफ से एक दिवसीय कैंप लगाया गया। लोगों का बीपी, मधुमेह, हिमोग्लोबिन समेत पांच प्रकार की बीमारियों का चेकअप किया गया। इस दौरान टीम में बीरम सैनी, अनुराधा वर्मा कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। संस

chat bot
आपका साथी