बुखार पीड़ित बच्चा गंभीर हालत में पीलीभीत रेफर

वायरल फीवर से हाहाकार मचा है। रोजाना सैकड़ों नए मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:07 PM (IST)
बुखार पीड़ित बच्चा गंभीर हालत में पीलीभीत रेफर
बुखार पीड़ित बच्चा गंभीर हालत में पीलीभीत रेफर

पूरनपुर (पीलीभीत) : वायरल फीवर से हाहाकार मचा है। रोजाना सैकड़ों नए मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। बुधवार को बुखार पीड़ित एक बच्चा गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीलीभीत रेफर कर दिया गया।

वायरल बुखार के अलावा और भी संक्रमित बीमारियां व कई तरह के बुखार की चपेट में लोग आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने में भी शिथिलता बरती जा रही है। मजबूरन लोगों को झोलाछाप व अप्रशिक्षित चिकित्सकों से दवा लेना पड़ रही है। पूरनपुर सीएचसी में मरीजों की संख्या रोज नया रिकार्ड बना रही है। बुखार के मरीजों की दिन भर दवा काउंटर पर लाइन लगी रहती हैं। गांव मैनी गुलड़िया के परमानंद के पांच वर्षीय बेटा विष्णु कई दिनों से बुखार से पीड़ित है। बुधवार को हालत खराब होने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे भर्ती कर लिया। उपचार के बाद भी बच्चे का शरीर आग की तरह तपता रहा। हालत में सुधार न होने पर डाक्टर ने उसे पीलीभीत रेफर कर दिया। एमओआईसी डा. छत्रपाल ने बताया कि सीएमओ की ओर से गाइड लाइन प्राप्त हो गई है। गांव को चिन्हित कर उनमें प्रतिदिन शिविर लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी