अंडरपास के लिए खोदा गया गढ्डा परेशानी का सबब

असोम हाईवे से महादिया अमरैयाकलां जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रासिग पर अंडरपास का बड़ा गड्ढा 17 माह से खोदा छोड़ दिया गया है। काफी जलभराव के साथ मिट्टी कटकर गिर रही है। मार्ग से निकलने वालों पर खतरा मंडराने लगा है। मार्ग पर आएदिन हादसा आम बात हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:10 AM (IST)
अंडरपास के लिए खोदा गया गढ्डा परेशानी का सबब
अंडरपास के लिए खोदा गया गढ्डा परेशानी का सबब

पीलीभीत,जेएनएन : असोम हाईवे से महादिया, अमरैयाकलां जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रासिग पर अंडरपास का बड़ा गड्ढा 17 माह से खोदा छोड़ दिया गया है। काफी जलभराव के साथ मिट्टी कटकर गिर रही है। मार्ग से निकलने वालों पर खतरा मंडराने लगा है। मार्ग पर आएदिन हादसा आम बात हो गई है।

पूरनपुर-पीलीभीत मार्ग से पक्का मार्ग महादिया, अमरैयाकलां होते हुए कलीनगर मार्ग से जुड़ा हुआ है। इस मार्ग पर महांदिया के रेलवे क्रासिग संख्या 182 सी पर अंडरपास के लिए 17 माह पूर्व गड्ढा खोदा गया था। ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते गढ्डा अभी भी खुदा पड़ा है। पानी का भराव होने से गड्ढा काफी बड़ा हो गया है। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है। जलभराव होने की वजह से आसपास की मिट्टी कटकर गड्ढा बड़ा रूप ले रहा है। इससे पड़ोस से निकलने से हर समय वहां पर राहगीरों और किसानों पर खतरा मंडरा रहा है। इस मार्ग से खमरिया पट्टी, महादिया, अमरैयाकलां, कटैया, प्रसादपुर, रम्पुरा फकीरे, सबलपुर, खाता, सुखदासपुर, गौटिया, तकियादीनारपुर, कलीनगर क्षेत्र गांवों का आवागमन रहता है।

chat bot
आपका साथी