पीलीभीत-भोजीपुरा के बीच 120 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

पीलीभीतजेएनएन पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने प्रमुख विभागाध्यक्षों मंडल रेल प्रबंधक के साथ इज्जतनगर मंडल के शाहबाजनगर-पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पीलीभीत से भोजीपुरा तक स्पीड ट्रायल किया गया। जिसमें ट्रेन को 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Mar 2022 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 26 Mar 2022 11:26 PM (IST)
पीलीभीत-भोजीपुरा के बीच 120 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
पीलीभीत-भोजीपुरा के बीच 120 किमी की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

पीलीभीत,जेएनएन : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधक के साथ इज्जतनगर मंडल के शाहबाजनगर-पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खंड का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पीलीभीत से भोजीपुरा तक स्पीड ट्रायल किया गया। जिसमें ट्रेन को 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया।

शनिवार को महाप्रबधंक ने शाहबाजनगर, निगाही, बीसलपुर एवं पीलीभीत स्टेशनों पर सरंक्षा एवं यात्री सुख-सुविधा संबंधी कार्यों का गहन निरीक्षण किया। बीसलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कालोनी, प्वांइट्स एवं क्रासिग तथा गुड्स शेड का निरीक्षण किया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कालोनी, लॉबी, पैनल रुम, आरपीएफ बैरक, टीएसएस स्वास्थ्य यूनिट, सवारी एवं माल डिब्बा प्वांइट का सरसरी तौर पर निरीक्षण किया। बीसलपुर में महाप्रबंधक ने नवनिर्मित कर्षण वितरण डिपो का उदघाटन फलक का अनावरण कर किया। इससे पहले निगोही एवं बीसलपुर स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 56/2-1 पर स्थित समपार 11-ई, किमी व 48/2-1 पर स्थित समपार सं. 10-ई, किमी 40/9-3 के मध्य कर्व संख्या 5, किमी संख्या 40/4-3 पर कार्यरत रेलपथ गैंग संख्या 5, बीसलपुर-भोपतपुर के मध्य किमी 25/5-4 पर स्थित सीमित ऊांचाई वाला पुल संख्या 36 तथा पीलीभीत-शाही के मध्य किमी संख्या 263/6-264/0 पर स्थित महत्वपूर्ण बड़ा पुल संख्या 270 का बारीकी से संरक्षा निरीक्षण किया।कर्षण वितरण डिपो के जूनियर इंजीनियर दिवाकर एवं सहायक टीआरडी संतोष ओझा को पांच-पांच हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए रुपये एक लाख पांच हजार के नकद पुरस्कार वितरण किया।

बीसलपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन पीलीभीत के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय दौरे पर शाहजहांपुर पीलीभीत रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करने आए पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक अनुपम शर्मा मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर आशुतोष पंथ को ज्ञापन सौंपकर इस रूट पर यात्री ट्रेन चलाने की मांग की। महाप्रबंधक ने शीघ्र ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक नगाइच सचिव मोहन स्वरूप गंगवार शिवराज संजय गुप्ता विवेक पांडे, सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन महाप्रबंधक सौंपा। जिसमें बरेली दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस व आला हजरत को पीलीभीत से चलाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में शिवम कश्यप, देवी सिंह, अभिषेक सिंह, नीरज रस्तोगी आदि शामिल रहे। इन लोगों ने मथुरा एवं आगरा के लिए भी पीलीभीत से एक ट्रेन बांसुरी एक्सप्रेस का संचालन कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी