सपाइयों ने तहसीलों पर धरना देकर किया प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व के आह्वान पर महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर जिले की पांचों तहसीलों के मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके धरना दिया। धरने के बाद उपजिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 11:08 PM (IST)
सपाइयों ने तहसीलों पर धरना देकर किया प्रदर्शन
सपाइयों ने तहसीलों पर धरना देकर किया प्रदर्शन

पीलीभीत,जेएनएन : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व के आह्वान पर महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर जिले की पांचों तहसीलों के मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके धरना दिया। धरने के बाद उपजिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे।

गुरुवार को सदर तहसील परिसर में सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनावों में सत्ता पक्ष की दबंगई से लोकतंत्र को शर्मसार हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने को जनता आतुर बैठी है। कहा कि इस सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, महिला अत्याचारों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जबकि किसानों, मजदूरों, व्यापारी वर्ग समेत सभी की औसत आय में कमी हुई है। पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखी चुनाव में भाजपा पर गुंडई करने का आरोप लगाया। धरना-प्रदर्शन का संचालन करते हुए यूसुफ कादरी ने कहा कि छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी सहित हर वर्ग इस भाजपा सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त है। धरना देने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बुद्धसेन वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरूण वर्मा, मोहम्मद आरिफ, पूर्व चेयरमैन राजीव अग्रवाल , बालकराम सागर, डा. राममूर्ति गंगवार, आसिफ अली कादरी, गयासुद्दीन मंसूरी, काशीराम सरोज, राजेश गंगवार दिग्विजय गंगवार समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

बीसलपुर : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर तहसील परिसर में धरना दिया। बाद में एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता तथा उप पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ज्ञापन लेने के लिए तहसील गेट के बाहर आए तो कार्यकर्ता इस बात पर जिद करने लगे कि ज्ञापन वह तहसील गेट से अंदर जाकर कार्यालय के सामने देंगे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं तथा एसडीएम व सीओ के मध्य नोकझोंक भी हुई। इसके पश्चात पांच कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के कहने पर तहसील कार्यालय के समक्ष पहुंचकर अपना 17 सूत्रीय ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में धर्मेश गंगवार, रामप्रताप, गायत्री गंगवार, शैलेश शर्मा, हरिपाल लोधी, आशीष सक्सेना, महबूब मंसूरी, डा. यासीन अंसारी, अंकित वर्मा, प्रियंक तिवारी, मुक्तिदर हयात, महबूब मंसूरी, नन्हे चौधरी, ईशू मिश्र आदि शामिल रहे।

अमरिया : सपा नेता शाने अली के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य एम एसपी की गारंटी दी जाए। किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान किया जाए। कार्यक्रम का संचालन शहर विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी ने किया। प्रदर्शन में रिकू पांडेय, तस्लीमुसशान खां, इम्तियाज अल्वी, पलविदर सिंह, हरविदर सिंह, कुलवंत सिंह, सिद्दीक अहमद कार्यकर्ता शामिल रहे।

कलीनगर : सपा के जिला उपाध्यक्ष राम बहादुर सिंह यादव के नेतृत्व मे तहसील के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। जिला उपाध्यक्ष राम बहादुर यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में भाजपाई बेलगाम हो गए हैं। जिला पंचायत तथा ब्लाक प्रमुख चुनाव मे सपा के प्रत्याशियों का नामांकन नहीं होने दिया गया। सपा नेता मास्टर गुरुदयाल सिंह, अमरजीत सिंह, राममूर्ति सिंह, चेयरमैन पुत्र आजम खान,राम कुमार पासवान,हरभजन सिंह, फज्जन खा,पप्पू सलमानी, मुरारी यादव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी