कंपोजिट विद्यालय नखासा में बच्चों को बांटे स्वेटर

कंपोजिट विद्यालय नखासा नगर क्षेत्र पीलीभीत में स्वेटर वितरण कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों को सीमित संख्या में बुलाकर स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में वार्ड सभासद भारती पवन कुमार मिथलेश शर्मा प्रबंध समिति अध्यक्ष रिकू वाल्मीकि एआरपी अमित कुमार शर्मा अभिभावक निशा किरपा देवी उपस्थित रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:19 PM (IST)
कंपोजिट विद्यालय नखासा में बच्चों को बांटे स्वेटर
कंपोजिट विद्यालय नखासा में बच्चों को बांटे स्वेटर

जासं, पीलीभीत: कंपोजिट विद्यालय नखासा नगर क्षेत्र पीलीभीत में स्वेटर वितरण कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों को सीमित संख्या में बुलाकर स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम में वार्ड सभासद भारती, पवन कुमार, मिथलेश शर्मा, प्रबंध समिति अध्यक्ष रिकू वाल्मीकि, एआरपी अमित कुमार शर्मा, अभिभावक निशा, किरपा देवी उपस्थित रहीं।

विद्यालयों में टायल लगाने के कार्य का शुभारंभ

बीसलपुर : उच्च प्राथमिक विद्यालय रुरिया , प्राथमिक व उच्च विद्यालय जसोली व प्राथमिक विद्यालय नसरुल्लापुर में विधायक रामसरन वर्मा ने टायल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। बच्चों को ड्रेस वितरित की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का गौरव है वह मन लगाकर अपनी पढ़ाई करें। विद्यालय ज्ञान का मंदिर होता है इसलिए अनुशासित ढंग से शिक्षा ग्रहण करें समय से विद्यालय आए और विद्यालय का अवकाश होने के बाद सीधे घर पहुंचे रास्ते में कहीं भी न खेलें। माक्स लगाकर ही विद्यालय आएं।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार, बीसलपुर एडीओ पंचायत अवनीश कुमार,विधायक प्रतिनिधि विवेक वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार, एआरपी मुईन अहमद खां के अलावा ग्राम प्रधान व शिक्षक उपस्थित रहे। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भैंसटा जलालपुर में ब्लाक प्रमुख तारावती गंगवार ने टायल रखकर कार्य का शुभारंभ किया व ड्रेस वितरण की। एआरपी रामरतन व डॉ. रत्नेश गंगवार उपस्थित थे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय में टेनिस कोर्ट बनवाने के निर्देश

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने गुरुवार को मरौरी ब्लाक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में बच्चों को स्वेटर वितरण किया। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया गया। विद्यालय परिसर में खेल के मैदान में बच्चों को खेलने के लिए टेनिस व बैडमिटन कोर्ट का निर्माण मनरेगा के माध्यम से कराने के लिए एडीओ पंचायत को निर्देश दिया। चार अतिरिक्त कक्षाओं में टाइल्स का कार्य तत्काल शुरू कराने का भी निर्देश दिया गया। प्रधानाध्यापक को पुस्तकों सही क्रम में लगाने व लाइब्रेरी में पुस्तकों की संख्या का बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के परिसर के पास गोबर के ढेर तत्काल हटवाने के निर्देश दिये। कोरोना संकट काल में विद्यालय के छात्र/छात्राओं की शिक्षा में विद्यालय का सहयोग देने वाले स्थानीय ग्रामों के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र/छात्राओं व रसोइयों को भी सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रकेश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मरौरी, एडीओ पंचायत मरौरी, प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित रहे।

मरौरी विकास खंड के माडल प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू में विद्यालय के बच्चों को खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार द्वारा निश्शुल्क स्वेटर वितरण किया गया। बीडीओ सर्वेश कुमार की ओर से बच्चों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाध्यापिका सय्यदा ने बच्चों से अपील की गई कि वे कोरोना काल में अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सत्यदेव शाक्य, अभिषेक सक्सेना, सरिता मिश्रा, सतीश कुमार,आकाश भारती, पल्लवी सामंत, रूपवती , उर्मिला व ग्राम सचिव सचिन कुमार उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी