विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से करें लाभान्वित

विकास क्षेत्र मरौरी के अंतर्गत न्याय पंचायत भमौरा स्थित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन मॉडल प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरु में किया गया। मुख्य अतिथि डायट उपनिदेशक एवं प्राचार्य शफीक मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं। प्राचार्य ने कहा कि एक मार्च से पुन प्राथमिक कक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं इसलिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तीनों मॉड्यूल्स पढ़कर बच्चों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 12:13 AM (IST)
विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से करें लाभान्वित
विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से करें लाभान्वित

पीलीभीत,जेएनएन: विकास क्षेत्र मरौरी के अंतर्गत न्याय पंचायत भमौरा स्थित परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन मॉडल प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरु में किया गया। मुख्य अतिथि डायट उपनिदेशक एवं प्राचार्य शफीक मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं। प्राचार्य ने कहा कि एक मार्च से पुन: प्राथमिक कक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं इसलिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तीनों मॉड्यूल्स पढ़कर बच्चों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। टीएलएम केवल प्रदर्शन के लिए ही न रहें अपितु कक्षा शिक्षण में उपयोग भी किया जाए।

एआरपी ह़फी•ा एवं ऋषि की ओर से प्रेरणा ज्ञानोत्सव एवं संवर्धन मॉड्यूल के बारे में अवगत कराया गया। सभी संकुल शिक्षकों की ओर से ई-पाठशाला, शिक्षा चौपाल, प्रेरणा सूची, तालिका तथा प्रबंध समिति बैठक पर चर्चा की गई। मिशन प्रेरणा से संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन कराया गया। समीउर्रह्मान , विवेक असहाब, अचल कुमार, हिना जर्रीन, कहकशा बेगम ने प्रतियोगिता में भाग लिया। शिक्षकों की ओर से शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया। शिक्षिका मनीषा त्रिपाठी, डॉली यादव, फाखरा रहमान, प्रदीप कुमार, मधु, विनोद गंगवार, सरिता मिश्रा, प्रतिभा, सतीश कुमार, पल्लवी सामंत एवं अन्य शिक्षकों द्वारा अनेक अत्यंत उपयोगी टीएलएम प्रदर्शित किए गए। प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरु के शिक्षकों द्वारा मॉड्यूल ध्यानाकर्षण, आधारशिला व शिक्षण संग्रह पर विशेष प्रकाश डाला गया। खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र वर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। सत्यदेव शाक्य, अभिषेक सक्सेना एवं सतीश कुमार प्रदर्शनी के प्रभारी रहे। बैठक में प्रधानाध्यापिका सय्यदा, संकुल शिक्षक रूपकिशोर, प्रदीप कुमार, सचिन कठेरिया, आकाश भारती, उमा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी