छह सूत्रीय मांगों को लेकर गरजे संविदा कर्मचारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के समर्थन में टीबी कंट्रोल वेलफेयर के कर्मियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:59 PM (IST)
छह सूत्रीय मांगों को लेकर गरजे संविदा कर्मचारी
छह सूत्रीय मांगों को लेकर गरजे संविदा कर्मचारी

पीलीभीत : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के समर्थन में टीबी कंट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताली कर्मियों ने टीबी क्लीनिक परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

जनपद में आरएनटीसीपी के समस्त संविदा कर्मचारी मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित टीबी क्लीनिक परिसर एकत्रित हुए। कर्मचारियों ने यूपी और केंद्र सरकारों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए लंबित मांगों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही हड़ताल के कारण टीबी कंट्रोल प्रोग्राम के तहत बलगम जांच सीबीनॉट लैब बंद होने से जनमानस को हो रही असुविधा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। जनपद में कार्यरत अन्य कई कर्मचारी संगठनों ने भी इस हड़ताल को समर्थन दिया है।

इस मौके पर टीबी सेवा के प्रांतीय सचिव र¨वद्र पांडेय, मंडल महामंत्री मोहनलाल, जिलाध्यक्ष शेर¨सह चौहान, जिला महामंत्री राजेश कुमार गंगवार आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर ठाकुरदास, योगेश कुमार, जितेंद्र कुमार, खालिद खां, नियति उपाध्याय. अचल यादव, हीरेश कुमारी, अनामिका श्रीवास्तव, अनुराग ¨सह, अतुल कुमार मिश्र, आशीष कुमार यादव, श्वेतांक सक्सेना, गो¨वदराम, भोजराज, विमिलेश तिवारी, चित्रकुमार, स्वतंत्र मोहन, रूपलाल, बृजमोहन त्यागी, महेंद्र कुमार, मुकुल प्रकाश सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी