पीलीभीत में एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बरेली तथा स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) पीलीभीत की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश बब्लू खां को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश बरेली जिले का निवासी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 12:39 AM (IST)
पीलीभीत में एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार
पीलीभीत में एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार

पीलीभीत, जेएनएन: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बरेली तथा स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) पीलीभीत की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश बब्लू खां को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश बरेली जिले का निवासी है। उसके खिलाफ उप्र व उत्तराखंड के थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

एसटीएफ बरेली को मुखबिर ने सूचना दी। फरार इनामी बदमाश बब्लू खां अमरिया थाना क्षेत्र में उत्तराखंड बार्डर के मुंडलिया गौसू स्थित ढाबे के पास छिपकर रह रहा है। एसटीएफ इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने पीलीभीत के पुलिस अफसरों को सूचना दी। फिर स्थानीय स्पेशल आपरेशन ग्रुप के प्रभारी गौरव विश्नोई व सर्विलांस टीम को एसटीएफ की मदद करने का निर्देश दिया। एसटीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार शाम मुड़लिया गौसू स्थित ढाबे पर दबिश दी। पुलिस को देखकर बब्लू खां ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसटीएफ गिरफ्तार बदमाश को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ उप्र के बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी व उन्नाव के अलावा उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिलों के विभिन्न थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश बब्लू खां बरेली जिले के इज्जतनगर थाना के परतापुर जीवन सहाय का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली टीम

- एसटीएफ बरेली के इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, दारोगा मौअज्जम अली, दीवान रामजीलाल, संदीप कुमार, कांस्टेबिल कुलदीप कुमार एवं कमांडो रामकिशन वर्मा।

- एसओजी पीलीभील के प्रभारी गौरव विश्नोई, हरीश कुमार शर्मा, मोबीन खां, उदयवीर सिंह, विक्रांत चौधरी, दीपक गिरि तथा सर्विलांस टीम के देवेंद्र कुमार एवं मनोज कुमार।

chat bot
आपका साथी