कटना पुल का एप्रोच रोड बारिश से कटा

बिलसंडा मार्ग पर करोड़ों की लागत से बने कटना नदी पुल के निर्माण में बरती गई अनियमितता की पोल पहली ही बरसात में खुलने लगी है। पुल के दोनों ओर बनाई गई सड़क व मिट्टी बारिश के पानी में बह गई। सड़क का काफी हिस्सा भी कटकर गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:05 AM (IST)
कटना पुल का एप्रोच रोड बारिश से कटा
कटना पुल का एप्रोच रोड बारिश से कटा

पीलीभीत,जेएनएन: बिलसंडा मार्ग पर करोड़ों की लागत से बने कटना नदी पुल के निर्माण में बरती गई अनियमितता की पोल पहली ही बरसात में खुलने लगी है। पुल के दोनों ओर बनाई गई सड़क व मिट्टी बारिश के पानी में बह गई। सड़क का काफी हिस्सा भी कटकर गिर गया।

बीसलपुर बिलसंडा मार्ग स्थित कटना नदी पर पुल का निर्माण इसी वर्ष पुल की एप्रोच रोड बनने के बाद पूर्ण हो गया, जिसके बाद इस पुल को जनता के आवागमन के लिए उन्हें समर्पित कर दिया गया। जिसके बाद से इस पुल से हल्के व भारी वाहनों का आना जाना शुरू है। सोमवार को हुई भारी वर्षा के बाद नवनिर्मित पुल के दोनों ओर बनाई गई रोड व मिट्टी वर्षा से कट जाने के कारण धराशाही हो गई। इस रोड के दोनों ओर कट जाने के बाद पुल पर चढ़ने व उतरने वाले वाहनों को मार्ग दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो गया है। किसी समय भी चालक की लापरवाही बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक रामसरन वर्मा से मार्ग को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी