किसान 15 अक्टूबर तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

कृषक पंजीकरण की तिथि 15 अक्टूबर हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:17 PM (IST)
किसान 15 अक्टूबर तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
किसान 15 अक्टूबर तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

पीलीभीत : खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में बगैर कृषक पंजीकरण के कोई किसान धान की फसल नहीं बेच सकेगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है, जो अब 15 अक्टूबर तक कराया जा सकेगा। इस संबंध में खाद्य आयुक्त ने जिलाधिकारी को आदेश जारी किया है।

जनपदी में पहली अक्टूबर से सरकारी क्रय केंद्रों पर धान खरीद शुरू कर दी जाएगी। खाद्य एवं विपणन विभाग खरीद की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। खाद्य एवं विपणन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किसानों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, जो अनिवार्य किए गए हैं। बगैर रजिस्ट्रेशन के किसी भी किसान का धान सरकारी क्रय केंद्रों पर बिक्री नहीं हो सकेगा। न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के लिए धान क्रय करने से पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय की गई थी, जो अब बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है। खाद्य आयुक्त आलोक कुमार ने पंजीकरण तिथि बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी डॉ.अविनाश कुमार झा ने बताया कि अब किसान अपना पंजीकरण नियत तिथि तक करा लें। तहसील क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यशाला कर किसानों को जागरूक करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी