बारिश व हवा से बढ़ी सर्दी, छूटी कंपकंपी

सुबह आसमान पर अचानक बादल उमड़ आए और फिर बारिश होने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 09:15 PM (IST)
बारिश व हवा से बढ़ी सर्दी, छूटी कंपकंपी
बारिश व हवा से बढ़ी सर्दी, छूटी कंपकंपी

पीलीभीत : सुबह आसमान पर अचानक बादल उमड़ आए और फिर बारिश होने लगी। करीब आधा घंटा तक बारिश हुई और फिर हवा चलने लगी। इससे ठंड काफी बढ़ गई। हालांकि दोपहर में बादल छंटते ही अच्छी धूप खिली। इससे लोगों को काफी राहत मिली।

बुधवार को सुबह जब लोग सोकर उठे तो आसमान में बादल छाए मिले। पिछले दो दिन से लगातार कोहरा आ रहा था। बुधवार को कोहरा बिल्कुल भी नहीं था, लेकिन बादल पूरी तरह से आसमान पर छा गए। कुछ ही देर में बारिश होने लगी। ऐसे में तमाम बच्चों को रिमझिम बारिश के बीच ही अपने स्कूल पहुंचना पड़ा। सुबह करीब सवा नौ बजे बारिश तमी तो बादलों की ओट से सूर्य झांकने लगा लेकिन यह स्थिति ज्यादा समय तक नहीं रही। कुछ ही देर में बादलों ने फिर सूर्य को ढक लिया। साढ़े दस बजे फिर बूंदाबांदी होने लगी। साथ ही हवा भी चल पड़ी। ऐसे मे ठंड काफी बढ़ गई लेकिन दोपहर करीब बारह बजे आसमान से बादल छंट गए और अच्छी धूप खिली। इससे ठंड का असर कम हो गया और लोगों को काफी राहत मिली। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र ¨सह ढाका के अनुसार आज अधिकतम तापमान 21.3 तथा न्यूनतम 5.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को भी आसमान पर बादल उमड़ने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी