रेल लाइन स्पीड ट्रायल की तैयारी शुरू

बड़ी रेल लाइन कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 31 अक्टूबर को रेल संरक्षा आयुक्त के दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन पर रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:42 AM (IST)
रेल लाइन स्पीड ट्रायल की तैयारी शुरू
रेल लाइन स्पीड ट्रायल की तैयारी शुरू

पीलीभीत,जेएनएन: बड़ी रेल लाइन कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 31 अक्टूबर को रेल संरक्षा आयुक्त के दौरे को लेकर रेलवे स्टेशन पर रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है।

पीलीभीत से बीसलपुर होते हुए शाहजहांपुर रेलवे रूट पर बड़ी लाइन बिछाने का कार्य ढाई वर्ष पूर्व शुरू किया गया था 24 मार्च से लाकडाउन होने के कारण रेलवे ने कार्य रोक दिया था, जिसके पश्चात अगस्त में दोबारा कार्य प्रारंभ हो गया। तीन दिन पहले बरेली इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने बीसलपुर रेलवे स्टेशन आकर अब तक किए गए कार्यों की हकीकत जानी। 31 अक्टूबर को रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान के दौरे रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों के आने-जाने का सिलसिला लगा हुआ है। गुरुवार को इज्जतनगर मंडल के अधिकारी रविद्र सिंह राणा ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां लगाए गए इलेक्ट्रानिक पैनल का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी