सड़कों के फुटपाथ बने पार्किंग जोन

प्रमुख सड़कों के दोनों ओर फुटपाथ फिर से पार्किंग जोन बन गए हैं। ऐसे में यातायात प्रभावित हो रहा है। कई बार जाम लगने से लोग फंस जाते हैं। कई साल पहले फुटपाथ खाली करा दिए गए थे लेकिन बाद में वाहन फिर से खड़े किए जाने लगे। खोखा रखकर व्यवसाय किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 10:40 PM (IST)
सड़कों के फुटपाथ बने पार्किंग जोन
सड़कों के फुटपाथ बने पार्किंग जोन

पीलीभीत,जेएनएन : प्रमुख सड़कों के दोनों ओर फुटपाथ फिर से पार्किंग जोन बन गए हैं। ऐसे में यातायात प्रभावित हो रहा है। कई बार जाम लगने से लोग फंस जाते हैं। कई साल पहले फुटपाथ खाली करा दिए गए थे लेकिन बाद में वाहन फिर से खड़े किए जाने लगे। खोखा रखकर व्यवसाय किया जा रहा है।

शहर में स्टेशन रोड पर गैस चौराहा से सुनगढ़ी चौराहा और मधुवन कालोनी के आसपास फुटपाथ पूरे दिन घिरे रहते हैं। कहीं वाहन स्टैंड बना लिया गया तो कहीं दुकानदारों का सामान लग रहता है। इसी तरह स्टेडियम रोड पर अनेक प्राइवेट अस्पताल हैं। यहां फुटपाथ पर एंबुलेंस वाहन तथा मरीजों के तीमारदारों के वाहन खड़े रहते हैं। करीब दो साल साल पहले प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए वाहनों को हटवाने के साथ चिकित्सकों से भी कह दिया था कि फुटपाथ पर वाहन न खड़े होने दें। कई अस्पतालों के बाहर सूचना भी लगी रहती है कि सड़क के फुटपाथ पर वाहन न खड़ा करें लेकिन फिर भी मनमानी होती है। प्रशासन की सख्ती के बाद स्टेडियम रोड पर कुछ दिनों तक तो फुटपाथ खाली रहे। इससे आवागमन की दिक्कतें दूर हो गई थीं लेकिन अब फिर समस्या गहराने लगी है। गौहनिया चौराहा से ललित हरि चीनी मिल जाने वाले मार्ग पर भी प्राइवेट वाहनों ने फुटपाथ घेर रखा है। ट्रैफिक पुलिस ने कई बार इन वाहनों को हटवाया लेकिन चालक फिर वहीं पर अड्डा जमा लेते हैं। यातायात प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के अनुसार जल्द ही फिर चेतावनी दी जाएगी। अगर स्वेच्छा से लोग फुटपाथ पर वाहन खड़े करना बंद नहीं करेंगे तो चालान काटे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी