ओवरलोड वाहनों के हजारा पुलिस ने काटे चालान

गन्ना ओवरलोड भरे ट्रक का हजारा पुलिस ने अभियान चलाकर चालान काटा। कई वाहन स्वामियों को हिदायत दी गई। हजारा थाना क्षेत्र में गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक से राहगीरों को खतरा बना रहता है। आए दिन कहीं न कहीं रास्ते में गन्ने की फांदी गिर जाती है। कही बिजली के तार व खंभे टूटकर क्षतिग्रस्त हो जाते है। ओवरलोड गन्ना भरे वाहनों के खिलाफ हजारा पुलिस चेकिग अभियान चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:34 PM (IST)
ओवरलोड वाहनों के हजारा पुलिस ने काटे चालान
ओवरलोड वाहनों के हजारा पुलिस ने काटे चालान

पीलीभीत,जेएनएन : गन्ना ओवरलोड भरे ट्रक का हजारा पुलिस ने अभियान चलाकर चालान काटा। कई वाहन स्वामियों को हिदायत दी गई। हजारा थाना क्षेत्र में गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक से राहगीरों को खतरा बना रहता है। आए दिन कहीं न कहीं रास्ते में गन्ने की फांदी गिर जाती है। कही बिजली के तार व खंभे टूटकर क्षतिग्रस्त हो जाते है। ओवरलोड गन्ना भरे वाहनों के खिलाफ हजारा पुलिस चेकिग अभियान चला रही है। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में शनिवार को क्षेत्र में दरोगा दिलेराम पाल ने चेकिग करते हुए एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ लिया और चालान काटा। कई ओवरलोड वाहन चालकों को चेतावनी भी दी। अचानक चले चेकिग अभियान से बिना हेलमेट और तीन सवारियां बैठाकर सफर करने वाले राहगीर आड़े तिरछे रास्तों से भागते नजर आए।

ई-रिक्शों पर लिखवाए चालकों के नाम, मोबाइल नंबर

परिवहन विभाग तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से यातायात जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों एकत्र किया गया। इनके ई-रिक्शा पर चालक का नाम और मोबाइल नंबर लिखवाया गया। साथ ही दाहिने साइड में लोहे की राड वेल्डिग कराई गई।

शनिवार को ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में मैदान पर 90 ई-रिक्शा एकत्र किए गए। रिक्शा के पीछे महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 तथा इमरजेंसी नंबर 112 लिखवाया गया। सभी ई रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। यात्रा संबंधी पंपलेट बांटे गए । शहर के गौहनिया राहा तथा डिग्री कालेज चौराहा पर वाहनों की चेकिग अभियान चलाकर यातायात पुलिस ने 26 वाहनों के चालान किए गए। इस अवसर पर एआरटीओ अमिताभ राय, यातायात के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी