उभरते सितारों ने बिखेरा सुरों का जलवा

बेनहर पब्लिक स्कूल में हुई ऑनलाइन सोलो गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने सुरों का जलवा बिखेरा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:40 PM (IST)
उभरते सितारों ने बिखेरा सुरों का जलवा
उभरते सितारों ने बिखेरा सुरों का जलवा

पीलीभीत,जेएनएन : बेनहर पब्लिक स्कूल में हुई ऑनलाइन सोलो गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने सुरों का जलवा बिखेरा।

स्कूल की ओर से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सा रे गा मा पा-सोलो गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थापक प्रधानाचार्या एवं गायिका रंजीत सैहमी एवं डीन एक्टिविटी•ा नितिन कौशिक के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को विभिन्न वर्गों में बांटकर गीतों की की थीम दी गई। कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों के लिए पिक्राइ•ा्ड ऑन चिल्ड्रन सांग्स, कक्षा 5 व 6 के लिये प्रेयर सांग्स, कक्षा 7 व 8 के लिए हैप्पी मूड सांग्स एवं कक्षा 11 व 12 के लिए ग•ाल। प्रथम चरण के निर्णायक मण्डल में रचना वाधवा, रश्मि जौहरी, दीपक चौहान एवं उपासना पाराशरी रहीं। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का निर्णय संस्थापक प्रधानाचार्य रंजीत सैहमी ने किया। सह-प्रशासक गुरदित्त सिंह सैहमी एवं डीन एक्टिविटी नितिन कौशिक ने प्रतियोगिता का परिणाम सोशल मीडिया के माध्यम से घोषित किया। उन्होंने बताया कि सभी विजयी प्रतिभागियों के अभिभावक विद्यालय के काउंटर से विजयी प्रतिभागियों के पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र शनिवार व सोमवार को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रशासक डॉ. परविदर सिंह सैहमी, प्रधानाचार्य अल्पना कोहली, हेड मिस्ट्रेस करिश्मा सैहमी, हेड मिस्ट्रेस जूनियर कोमल अरोड़ा ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी