जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

शुक्रवार शाम एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। ललौरीखेड़ा विकास खंड के जिरौनिया क्षेत्र में चक्का गौटिया निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 10:37 PM (IST)
जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

जेएनएन, पीलीभीत: शुक्रवार शाम एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। ललौरीखेड़ा विकास खंड के जिरौनिया क्षेत्र में चक्का गौटिया निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित व्यक्ति 31 मई को दिल्ली से परिवार समेत लौटा था। 3 जून को व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए आइवीआरआइ बरेली भेजा गया था। शुक्रवार शाम आई जांच रिपोर्ट में व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही ललौरीखेड़ा विकास खंड के एमओआईसी डॉ. विनय गंगवार टीम के साथ गांव पहुंचे। टीम ने संक्रमित व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ की स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के साथ लौटे लोगों का डाटा भी एकत्र किया गया। रात में ही व्यक्ति को शहर के आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। संक्रमित व्यक्ति अपने ससुर के निधन पर दो माह पूर्व दिल्ली गया था। शुक्रवार शाम 35 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। युवक को कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया गया है। युवक के संपर्क में रहे लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इनका सैंपल भेजकर जांच कराई जाएगी। गांव में सैनिटाइजेशन कराकर एसीएस कराने के निर्देश दिए गए हैं।

- डॉ. सीमा अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी