अस्पताल में अटैच चिकित्सक को मूल पद पर भेजा जाए

जिले की नोडल अधिकारी वी हेकाली झिमोमी ने शुक्रवार को ब्लाक अस्पताल और आइटीआइ के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। ब्लाक में रिक्त चल रहे पदों पर शीघ्र तैनाती अस्पताल में संविदा डाक्टर को तैनाती वाले स्थान पर भेजने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:11 AM (IST)
अस्पताल में अटैच चिकित्सक को मूल पद पर भेजा जाए
अस्पताल में अटैच चिकित्सक को मूल पद पर भेजा जाए

पूरनपुर (पीलीभीत) : जिले की नोडल अधिकारी वी हेकाली झिमोमी ने शुक्रवार को ब्लाक, अस्पताल और आइटीआइ के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। ब्लाक में रिक्त चल रहे पदों पर शीघ्र तैनाती, अस्पताल में संविदा डाक्टर को तैनाती वाले स्थान पर भेजने के निर्देश दिए। रोडवेज बस स्टैंड अभी तक शुरू न होने पर बेहद नाराजगी जताते हुए तत्काल उसे शुरू कराने की बात कही। सबसे पहले नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।डाक्टरों के बारे में पूछताछ की। डा. रेहान की तैनाती जटपुरा पीएचसी में होने के बाद वह अस्पताल में मिलने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल उन्हें जटपुरा भेजने की बात कही। ब्लाक का निरीक्षण किया। सभी पटलों के रजिस्टरों का अवलोकन कर उन्होंने कर्मचारियों की संख्या और रिक्त पदों के बारे में जानकारी की। खंड विकास अधिकारी नीरज दुबे ने छह पद रिक्त होना बताया। उन्होंने डीएम से शीघ्र तैनाती कराने को कहा। क्षेत्र पंचायत की बैठक के बारे में कहा। बीडीओ ने दिसंबर में बैठक होने का एजेंडा जारी होना बताया लेकिन ब्लाक प्रमुख की असहमति के कारण बैठक न होने की बात कही। गांव सिमरिया स्थित निर्माणाधीन आइटीआइ कालेज पहुंची। वहां उन्होंने भवन निर्माण, क्लास रूम, शौचालय, कैंटीन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी रमेशचंद्र पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र मौजूद रहे। चांटफिरोजपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

chat bot
आपका साथी