सांसद वरुण गांधी बोले,लखीमपुर घटना की सीबीआइ जांच हो

पीलीभीतजेएनएन सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 12:32 AM (IST)
सांसद वरुण गांधी बोले,लखीमपुर घटना की सीबीआइ जांच हो
सांसद वरुण गांधी बोले,लखीमपुर घटना की सीबीआइ जांच हो

पीलीभीत,जेएनएन: सांसद वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को निर्दयता पूर्वक कुचलने की हृदय विदारक घटना हुई है। देश के सारे नागरिकों में पीड़ा और रोष है। इस घटना से एक दिन पहले ही देश में अहिसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई थी, इसके अगले ही दिन लखीमपुर खीरी में जिस घटनाक्रम में अन्नदाताओं की हत्या की गई वह किसी भी सभ्य समाज में अक्षम्य है। आंदोलनकारी किसान हमारे अपने नागरिक हैं। यदि कुछ मुद्दों को लेकर किसान पीड़ित हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो हमें उनके साथ बड़े ही संयम और धैर्य के साथ बर्ताव करना चाहिए। हमें हर हाल में अपने किसानों के साथ केवल और केवल गांधीवादी व लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए। इस घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धाजंलि देते हुए उनके स्वजन के प्रति शोक संवेदन प्रकट करते हैं। सांसद ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि घटना में संलिप्त तमाम संदिग्धों को तत्काल चिन्हित कर आइपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा कायम कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई द्वारा समयबद्ध सीमा में जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलाना ज्यादा उपयुक्त होगा। पीड़ित परिवारों को एक एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में किसानों के साथ इस प्रकार का कोई भी अन्याय या अन्य ज्यादती न हो।

chat bot
आपका साथी