जहर से मां-बेटी की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनियां खास में घरेलू कलह के चलते महिला ने तीन नाबालिग बच्चों के साथ जहर खा लिया। महिला और एक बेटी की मौत हो गई। दूसरी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि बेटे की हालत में सुधार हो रहा है। मायके वालों ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:32 PM (IST)
जहर से मां-बेटी की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर
जहर से मां-बेटी की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

पीलीभीत,जेएनएन : माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनियां खास में घरेलू कलह के चलते महिला ने तीन नाबालिग बच्चों के साथ जहर खा लिया। महिला और एक बेटी की मौत हो गई। दूसरी बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि बेटे की हालत में सुधार हो रहा है। मायके वालों ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

जमुनिया खास गांव निवासी धर्मपाल यादव पत्नी ममता देवी की ननिहाल पूरनपुर क्षेत्र के गांव मोहनपुर जप्ती में जन्मदिन की दावत खाने गए थे। बुधवार की देर शाम पत्नी ममता देवी, बड़ी पुत्री कामनी, छोटी पुत्री सैजल तथा चार वर्षीय पुत्र आयुष की हालत बिगड़ने लगी तब पता चला कि ममता देवी ने घरेलू कलह के कारण तीनों बच्चों को जहर देने के साथ ही खुद भी जहर खा लिया। सभी को एक साथ उल्टी होने लगी। चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी धर्मपाल को दी। वह कुछ घंटे बाद ही गांव पहुंच गए, चारों को स्वजन लेकर पूरनपुर सीएचसी पहुंचे, जहां डाक्टर ने ममता देवी व उनकी पुत्री सैजल को मृत घोषित कर दिया। बड़ी पुत्री कामिनी तथा पुत्र आयुष को शहर एसएस अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले की सूचना मिलने पर सीओ पूरनपुर लल्लन सिंह तथा माधोटांडा थाना प्रभारी फोर्स के साथ गुरुवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचे। मृतका ममता के मायके वालों की ओर से पति धर्मपाल, ससुर शंकरलाल, देवर वेदपाल तथा ननद लीलावती व ननदोई अमर के खिलाफ चाय में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसमें कहा गया कि ननद, ननदोई मेहमानी में गत दिवस आए थे। भोजन करने के दौरान रोटी मिलने पर कुछ देर हुई तो दोनों ममता को खरी-खोटी सुनाते हुए कलह की। पति समेत सभी आरोपितों ने तीनों बच्चों व ममता को चाय में जहर दे दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी लल्लन सिंह के अनुसार मृतका के भाई मान सिंह की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी