पीलीभीत में प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाओं के वाट्सएप हैक कर मांगे जा रहे रुपये

बदलते परिवेश में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फेसबुक आईडी हैक या एटीएम का क्लोन बनाकर ठगी करने के मामले तो अक्सर सुनने को मिलते हैं। लेकिन साइबर अपराधियों ने अब वाट्सएप नंबर को हैक करना शुरू कर दिया। शहर में प्रतिष्ठित परिवारों की कुछ महिलाओं के वाट्सएप नंबरों को हैक कर उनके परिचितों से रुपयों की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। हैकर्स से परेशान एक महिला ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से शिकायत की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 01:45 AM (IST)
पीलीभीत में प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाओं के वाट्सएप हैक कर मांगे जा रहे रुपये
पीलीभीत में प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाओं के वाट्सएप हैक कर मांगे जा रहे रुपये

पीलीभीत, जेएनएन: बदलते परिवेश में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। फेसबुक आईडी हैक या एटीएम का क्लोन बनाकर ठगी करने के मामले तो अक्सर सुनने को मिलते हैं। लेकिन, साइबर अपराधियों ने अब वाट्सएप नंबर को हैक करना शुरू कर दिया। शहर में प्रतिष्ठित परिवारों की कुछ महिलाओं के वाट्सएप नंबरों को हैक कर उनके परिचितों से रुपयों की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। हैकर्स से परेशान एक महिला ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से शिकायत की। इसके साथ ही कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच साइबर सेल की टीम को सौंपी है। इसके साथ ही मुकदमा दर्ज किए जाने का निर्देश दिए हैं।

सदर कोतवाली के मुहल्ला साहूकारा निवासी एक राइस मिलर की पत्नी ने गुरुवार को एसपी को प्रार्थनापत्र दिया। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर पूर्वाह्न 11.30 बजे फोन आया, जो कि वैक्सीनेशन विभाग के डा. राजीव का विवरण दिया था। इसमें वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट वैरीफिकेशन करके घर पहुंचाने को कहा। फिर उनके मोबाइल में वाट्सएप हैक हो गया। उनके मोबाइल फोन के विभिन्न नंबरों पर उनके ही वाट्सएप से गंभीर रूप से बीमार होने की बात कहते तत्काल रुपयों की मांग की गई। वाट्सएप डीपी से लेकर अब तो अलग अलग नंबरों से भी रुपयों की मांग की जा रही है। महिला ने प्रार्थनापत्र के साथ हैकर्स के रुपयों की मांग संबंधी कुछ स्क्रीन शाट्स भी संलग्न किए हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वाट्सएप हैक करने का पहला मामला

साइबर सेल के सामने वाट्सएप हैक करने का यह पहला मामला सामने आया है। पीड़िता मोबाइल फोन पर वाट्सएप नंबर बदलने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन, नंबर नहीं बदल पा रहा है। हैकर्स ने वाट्सएप को लाक कर दिया है। इसके पिनकोड की जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है। कई महिलाओं के वाट्सएप हैक

शहर के मुहल्ला साहूकारा निवासी एक राइस मिलर की पत्नी के अलावा हैकर्स ने यहां महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य की पत्नी, सराफा कारोबारी की पत्नी का वाट्सएप नंबर हैक कर दिया है। शिकायत सिर्फ राइस मिलर की पत्‍‌नी ने की है। ----वर्जन--

फोटो 30पीआइएलपी 31

शहर की एक महिला ने मोबाइल फोन के वाट्सएप नंबर को हैक कर परिचितों से रुपयों की मांग किए जाने की शिकायत की है। इसकी जांच साइबर सेल को करने के निर्देश दिए हैं। मुकदमा दर्ज किए का निर्देश सदर कोतवाली पुलिस को दिया है।

- दिनेश कुमार पी, पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी