जिले में सबसे पहला टीका एमओआइसी को लगा
कोविड 19 महामारी से स्वास्थ्य कर्मियों को बचाने के लिए शनिवार को जिले में सबसे पहले प्रभारी पूरनपुर के चिकित्साधिकारी एवं मेडिकल ऑफीसर इंचार्ज (एमओआइसी) डॉ. प्रेम सिंह राजपूत को वैक्सीन लगाई गई। 100 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित बताई है।
पीलीभीत,जेएनएन : कोविड 19 महामारी से स्वास्थ्य कर्मियों को बचाने के लिए शनिवार को जिले में सबसे पहले प्रभारी पूरनपुर के चिकित्साधिकारी एवं मेडिकल ऑफीसर इंचार्ज (एमओआइसी) डॉ. प्रेम सिंह राजपूत को वैक्सीन लगाई गई। 100 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित बताई है।
कई माह तक कोविड 19 से लड़कर जान की परवाह न करते हुए महामारी से लोगों को स्वास्थ्य कर्मी बचाते रहे। पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साढ़े दस बजे से वैक्सीन लगाने का काम शुरू हुआ। शुक्रवार को 11 वायल यहां पहुंची थी जिसको कोल्ड चैन में रखवाया गया था। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में सबसे पहले उन्होंने वैक्सीन लगवाई। उनके टीका लगने के बाद सभी कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाना शुरू किया। एमओआइसी ने बताया कि साढ़े दस बजे से वैक्सीन लगाने की शुरूआत हुई। पांच बजे तक वैक्सीन लगाई। वैक्सीनेशन करने के लिए प्रतीक्षालय रूम, टीकाकरण रूम और निगरानी रूम बनाया गया था। टीकाकरण के बाद सभी को निगरानी रूम में बैठाया गया। उन्होंने बताया कि साढ़े चार बजे तक 90 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग चुका था।
जारी की गई सूची में मेरा नाम था। तय समय से पहले ही टीका लगवाने के लिए पहुंच गया था। टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसको लगवाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
राजेश कश्यप, फार्मासिस्ट
कोविड 19 के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी परवाह न कर सभी का सहयोग किया। शासन की तरफ से स्वास्थ्य कर्मियों का पहले टीकाकरण कराने की बात से बेहद खुशी है।
शेरसिंह, वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाने वाली वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी पहली डोज के बाद अन्य डोज भी लगाई जाएगी। स्वास्थ्य कर्मियों में वैक्सीनेशन को लेकर खुशी है।
डॉ. अनिकेत गंगवार पहले वेटिग रूम में रूकने के बाद वैक्सीन लगाई गई। आधे घंटे तक निगरानी रूम में बैठा रहा। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
डॉ. अरविद सिंह कोविड 19 की वैक्सीन आने के लिए स्वास्थ्य कर्मी भी बेहद इंतजार कर रहे थे। कई माह की मेहनत के बाद यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लग सकी। वैक्सीन में बेहद सुरक्षित है।
डॉ. डीपी त्रिपाठी