विद्युत करंट से विवाहिता की हुई मौत
संवाद सहयोगी बीसलपुर: नगर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद में निवासी विशाल सक्सेना बरखेड़ा स्टेट बैंक शाखा में कार्यरत हैं। परिजनों के काम पर जाने के बाद घर पर विशाल की पत्नी गुंजन (30) रह गई। घरेलू कार्य करने के दौरान दोपहर एक बजे आंगन में लगे नल में करंट उतर आया। इसकी चपेट में आ गई। घर का दरवाजा खुला होने से राहगीरों की नजर आंगन में गिरी पड़ी महिला पर पड़ी। उन्होंने पड़ोसियों को बताया। पड़ोसियों ने बिजली की लाइन काटकर परिजनों को हादसे की सूचना दी। इससे परिवार में कोहराम मचा। सूचना पर पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक मनीराम ने बताया कि इस संबंध में परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।