आइसोलेट मरीजों की समस्या का तत्परता से करें निदान

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विकास भवन में संचालित हो रहे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है अगर वे सेंटर पर फोन के माध्यम से कोई समस्या बताते हैं तो तत्परता से उसका निदान कराया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:40 PM (IST)
आइसोलेट मरीजों की समस्या का तत्परता से करें निदान
आइसोलेट मरीजों की समस्या का तत्परता से करें निदान

पीलीभीत,जेएनएन : जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने विकास भवन में संचालित हो रहे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कराया गया है, अगर वे सेंटर पर फोन के माध्यम से कोई समस्या बताते हैं तो तत्परता से उसका निदान कराया जाए।

गुरुवार को डीएम अचानक इस सेंटर पर जा पहुंचे। उन्होंने होम आइसोलेशन मॉनीटरिग टीम, कांटेक्ट ट्रेसिग मॉनीटरिग टीम, एल वन फैसिलिटी व कोरोना टेस्टिग आदि सूचनाओं के प्रेषण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने होम आइसोलेट व्यक्तियों से प्रतिदिन की गई वार्ता व आने वाली शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की। कहा कि कोई व्यक्ति किसी प्रकार की समस्या नोट कराता है तो संबंधित एमओआइसी को अवगत कराएं। अपर सीएमओ को निर्देश दिए कि एंटीजन टेस्टिग के दौरान प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों से वार्ता करके उनका डाटा फीड कराएं। एल वन फैसिलिटी का डाटा भर्ती के तत्काल बाद अपलोड कर लिया जाए। डाटा संबंधित नोडल अधिकारी की निगरानी में अपलोड होना चाहिए। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण रहना चाहिए। इस अवसर पर सीडीओ श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल सिंह, डीडीओ योगेंद्र पाठक, अपर सीएमओ डॉ. सीएम चतुर्वेदी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी