सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम लाइन हाजिर

शहर में वाहन चेकिग के दौरान हुए हंगामे के मामले में सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है। खीम सिंह जलाल को इंस्पेक्टर क्राइम तैनात किया गया है। बुधवार की रात शहर के लोहा मंडी चौराहा पर इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस वाहनों की चेकिग कर रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:10 PM (IST)
सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम लाइन हाजिर
सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम लाइन हाजिर

पीलीभीत,जेएनएन: शहर में वाहन चेकिग के दौरान हुए हंगामे के मामले में सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है। खीम सिंह जलाल को इंस्पेक्टर क्राइम तैनात किया गया है। बुधवार की रात शहर के लोहा मंडी चौराहा पर इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस वाहनों की चेकिग कर रही थी। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता उपदेश चौहान की बाइक को पुलिस ने रोका। हेलमेट और कागजात नहीं होने पर बाइक को सीज करने की बात कहकर बाइक को कोतवाली भिजवा दिया गया था। भाजपा और अन्य संगठनों के लोग एकत्र होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा करने लगे। सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत करा दिया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने सीओ सिटी को जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को इंस्पेक्टर क्राइम मुकेश चंद्र को लाइन हाजिर कर दिया।

chat bot
आपका साथी