वाणिज्य कर कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

वाणिज्य कर विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में दो दिवसीय कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। विभागीय कार्यालय परिसर में धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 11:00 PM (IST)
वाणिज्य कर कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
वाणिज्य कर कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : वाणिज्य कर विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में दो दिवसीय कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। विभागीय कार्यालय परिसर में धरना दिया गया।

कलेक्ट्रेट स्थित वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में गुरुवार को पूर्वाह्न दस बजे दर्जनों कर्मचारी एकत्र हुए। उन्होंने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए मांगों से समर्थन में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद परिसर में ही धरना शुरू कर दिया गया। धरना स्थल पर हुई सभा में कहा गया कि कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन में शिथिलता, रिक्त पदों पर डीपीसी कराने, कर्मचारियों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त कराए जाने, गाजियाबाद में दो मृतक आश्रितों की बर्खास्तगी को निरस्त कराए जाने एवं कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारियों से कोई कार्य न कराने की मांग एसोसिएशन की ओर से रखी गई थी। इन्हीं मांगों को लेकर विभाग के मिनिस्टीरियल संवर्ग, आशुलिपिक संवर्ग, संग्रह सेवा संघ, वाहन चालक संघ तथा चतुर्थ श्रेणी संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा विगत दो दिसंबर को सामूहिक एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई थी। गत दिवस समस्त संघों के पदाधिकारियों एवं विभाग के उच्चाधिकारियों के मध्य मांगों को लेकर वार्ता हुई,लेकिन वह विफल हो गई। सभी संवर्गों के संघों ने गुरुवार व शुक्रवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार का संयुक्त निर्णय लिया है। कार्य बहिष्कार कर धरना देने वालों में सौरभ अग्रवाल, सीमा तिवारी, दिनेश यादव, मनीष कुमार, कुंवर बहादुर सिंह, शेखर चित्रवंशी, रजत सिन्हा, सलिल मिश्र, ऋतु मिश्रा, मोहित कुमार, सौरभ राजपूत, हिमांशु मिश्र, असरा अफरोज, उमाशंकर, रिकू कुमार, सुंदर सिंह, दीपक सिंह पटेल, लवली कुमार, मोहन सिंह, प्रमोद बाबू, आकाश वर्मा, गयादीन, श्याम सिंह, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

---------------

chat bot
आपका साथी