नवरात्र में संपत्तियों की रजिस्ट्री में इजाफा

तकरीबन सात महीने से चल रही कोरोना महामारी के कारण उद्योग व धंधे पर खासा प्रभावित पड़ा है। अर्थ व्यवस्था भी पटरी से उतर गई थी लेकिन जमीन की खरीद फरोख्त के मामले इससे एकदम उलट हैं। नवरात्र के दौरान जिले में जमीनों की रजिस्ट्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो खासी बढ़ोतरी हुई है। जिले में स्थित तीनों सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ी है। मसलन कोरोना महामारी पर नवरात्र का शुभ मुहूर्त भारी पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 12:16 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:16 AM (IST)
नवरात्र में संपत्तियों की रजिस्ट्री में इजाफा
नवरात्र में संपत्तियों की रजिस्ट्री में इजाफा

पीलीभीत,जेएनएन : तकरीबन सात महीने से चल रही कोरोना महामारी के कारण उद्योग व धंधे पर खासा प्रभावित पड़ा है। अर्थ व्यवस्था भी पटरी से उतर गई थी, लेकिन जमीन की खरीद फरोख्त के मामले इससे एकदम उलट हैं। नवरात्र के दौरान जिले में जमीनों की रजिस्ट्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो खासी बढ़ोतरी हुई है। जिले में स्थित तीनों सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ी है। मसलन कोरोना महामारी पर नवरात्र का शुभ मुहूर्त भारी पड़ा है। जनपद में यूं तो पांच तहसीलें है, लेकिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय सिर्फ तीन तहसीलों में ही हैं। कलीनगर तहसील क्षेत्र की रजिस्ट्री अभी भी पूरनपुर सब रजिस्ट्रार कार्यालय में होती हैं, इसी तरह अमरिया तहसील क्षेत्र की रजिस्ट्री सदर तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में होती हैं।

सदर तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में वर्ष 2019 में नवरात्र के दौरान कुल 114 रजिस्ट्री हुई थी, जिससे 69 लाख 29 हजार पांच सौ 80 रुपये की आय प्राप्त हुई थी। लेकिन इस साल नवरात्र के दौरान यहां 192 रजिस्ट्री हुई हैं, जिनसे विभाग को 88 लाख 40 हजार आठ सौ दस रुपये की आय प्राप्त हुई है। अगर आवासीय भूखंडों की रजिस्ट्री की बात करें तो वर्ष 2019 में कुल 29 रजिस्ट्री हुई थी, जबकि वर्ष 2020 में 81 रजिस्ट्री हुई हैं। पूरनपुर तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में वर्ष 2019 में 97 रजिस्ट्री हुई थी, जिनसे विभाग को 30 लाख पांच हजार एक सौ रुपये की आय हुई थी, जबकि वर्ष 2020 में 133 रजिस्ट्री हुई हैं, जिनसे 48 लाख 16 हजार एक सौ रुपये की आय प्राप्त हुई है। इसी तरह बीसलपुर तहसील मुख्यालय के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में वर्ष 2019 में कुल 222 रजिस्ट्री हुई थी, जिनसे विभाग को 43 लाख 65 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई थी, लेकिन वर्ष 2020 में कुल 266 रजिस्ट्री हुई हैं, जिनसे विभाग को 53 लाख 67 हजार रुपये की आय प्राप्त हुई है।

फोटो 29पीआइएलपी 32

बीसलपुर: रजिस्ट्री कार्यालय में नवरात्र पर पिछले वर्ष की अपेक्षा 10 लाख रुपये की अधिक रजिस्ट्री हुई है। रजिस्ट्री कार्यालय में कोरोना संकट के चलते रजिस्ट्री का होना लगभग छह महीने बंद सा रहा। अनलाक लागू होते ही जरूरतमंद लोगों ने रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर जमीन मकान आदि प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना शुरू कर दी। पिछले वर्ष 227 रजिस्ट्री से 43 लाख 65000 रुपये की आय प्राप्त हुई थी। चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक 266 रजिस्ट्री से 53 लाख 67 हजार रुपये की आय रजिस्ट्री कार्यालय ने अर्जित की है।

आंकड़ों में रजिस्ट्री

तहसील वर्ष 2019 वर्ष 2020

सदर 114 192

पूरनपुर 97 133

बीसलपुर 222 267 -वर्जन--

भूमि संपत्ति की रजिस्ट्री कराने में ज्यादातर लोग शुभ मुहूर्त को ही तरजीह देते हैं। यही वजह है कि नवरात्र के दिनों में रजिस्ट्री की संख्या में बढ़ोतरी होती है। इस साल भी रजिस्ट्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि नवरात्र से पहले दस दिन तक रजिस्ट्री की संख्या बहुत कम रही थी। - जय प्रकाश, सब रजिस्ट्रार सदर तहसील

chat bot
आपका साथी