20 दिन में तेजी से कोरोना संक्रमण ने भरी रफ्तार

कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमण का फैलाव व लोगों की लापरवाही बड़ी संख्या में केसों को बढ़ा रही है। अप्रैल में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ा है। संक्रमण की तेज गति व स्वस्थ होने की दर में कमी के चलते एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:58 PM (IST)
20 दिन में तेजी से कोरोना संक्रमण ने भरी रफ्तार
20 दिन में तेजी से कोरोना संक्रमण ने भरी रफ्तार

पीलीभीत,जेएनएन: कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमण का फैलाव व लोगों की लापरवाही बड़ी संख्या में केसों को बढ़ा रही है। अप्रैल में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ा है। संक्रमण की तेज गति व स्वस्थ होने की दर में कमी के चलते एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जनपद में हो रहे आरटी-पीसीआर सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है जिस कारण कोरोना संदिग्ध लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जोकि अधिक खतरनाक है।

जनपद में एक अप्रैल 2021 को केवल 16 एक्टिव केस मौजूद थे। प्रतिदिन संक्रमण के केसों का आंकड़ा भी चार से छह केस तक ही सीमित था। संक्रमण ने देश के कई हिस्सों में अपना प्रकोप तेज किया तो जनपद भी उससे अछूता नहीं रहा। 10 अप्रैल के बाद से संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी। 20 अप्रैल को पहली अप्रैल की तुलना में 20 गुना अधिक एक्टिव केस मौजूद थे। इससे स्पष्ट है कि बीस दिनों में बीस गुना हुई संक्रमण की गति प्रतिदिन बढ़ रही है। मौतों का बढ़ता आंकड़ा चिंताजनक

जनपद में बढ़ते संक्रमण के बीच स्वस्थ होने की दर में गिरावट आने लगी है। पाजिटिविटी रेट व मृत्यु दर में इजाफा देखने को मिला है। पहली अप्रैल को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.61 प्रतिशत थी जोकि 20 अप्रैल तक घटकर 92.07 पहुंच गई है। संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में बढ़ोतरी से पाजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। मौतों का बढ़ता आंकड़ा चिताएं बढ़ा रहा है। मार्च 2020 से मार्च 2021 तक कुल 85 मौतें हुई थीं। जनवरी, फरवरी व मार्च में केवल एक मौत हुई। अप्रैल 2021 की शुरुआत से अब तक 20 दिनों में कोरोना 10 लोगों की जान ले चुका है।

जनपद में संक्रमण बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या तेजी से बढ़ रही है। एक अप्रैल के मुकाबले यह संख्या बीस गुना से ज्यादा है। एक अप्रैल को जनपद में 12 कंटेनमेंट जोन थे जबकि 20 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़कर 248 हो गया है। इसमें 94 कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्र के हैं। दिन एक्टिव केस नए केस

1 अप्रैल 16 4

2 अप्रैल 16 1

3 अप्रैल 16 2

4 अप्रैल 19 2

5 अप्रैल 22 4

6 अप्रैल 24 6

7 अप्रैल 31 9

8 अप्रैल 36 6

9 अप्रैल 40 13

10 अप्रैल 53 7

11 अप्रैल 65 34

12 अप्रैल 84 16

13 अप्रैल 98 16

14 अप्रैल 112 18

15 अप्रैल 122 66

16 अप्रैल 185 27

17 अप्रैल 203 59

18 अप्रैल 259 27

19 अप्रैल 271 29

20 अप्रैल 328 73 संक्रमण की माह वार स्थिति-

जनवरी 2021- 55 केस

फरवरी 2021- 12 केस

मार्च 2021- 29 केस

20 अप्रैल 2021 तक- 387 केस कंटेनमेंट जोन की स्थिति--

1 अप्रैल 2021- 12

20 अप्रैल 2021- 248 रिकवरी रेट--

1 अप्रैल 2021- 97.61 प्रतिशत

20 अप्रैल 2021- 92.07 प्रतिशत कुल सैंपल- 388689

आरटी-पीसीआर- 71448

एंटीजन- 213063

ट्रूनैट- 4157

सीबी नैट- 21 मरीजों की स्थिति--

एलटू में भर्ती- 17

एलथ्री में भर्ती- 20

होम आइसोलेट- 184

अन्य- 21

chat bot
आपका साथी