होम आइसोलेट मरीजों से पूछा हालचाल

जनपद में महामारी से निपटने के लिए एकीकृत कंट्रोल रूम पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली पर फोकस करते हुए नियमित समीक्षा के आदेश दिए हैं। शनिवार को दैनिक जागरण ने पड़ताल कर मरीजों से कंट्रोल रूम से आने वाले फोन की स्थिति जानी तो अधिकांश मरीज संतुष्ट दिखाई दिए। पिछले दिनों संक्रमित पाए गए लोगों में से रैंडम आधार पर लगभग दर्जन भर लोगों को फोन कर वार्ता की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:19 PM (IST)
होम आइसोलेट मरीजों से पूछा हालचाल
होम आइसोलेट मरीजों से पूछा हालचाल

पीलीभीत,जेएनएन: जनपद में महामारी से निपटने के लिए एकीकृत कंट्रोल रूम पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली पर फोकस करते हुए नियमित समीक्षा के आदेश दिए हैं। शनिवार को दैनिक जागरण ने पड़ताल कर मरीजों से कंट्रोल रूम से आने वाले फोन की स्थिति जानी तो अधिकांश मरीज संतुष्ट दिखाई दिए। पिछले दिनों संक्रमित पाए गए लोगों में से रैंडम आधार पर लगभग दर्जन भर लोगों को फोन कर वार्ता की गई। इस दौरान लोगों ने बताया कि विकास भवन के गोमती सभागार में संचालित एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम से उनके पास नियमित अवधि पर फोन आ रहा है। स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी ली जा रही हैं।

शहर की वसुंधरा कॉलोनी निवासी ज्योति अग्रवाल से वार्ता की गई। उन्होंने बताता कि उनके पास प्रतिदिन कंट्रोल रूम से फोन आ रहा है। उनसे लक्षण, आक्सीजन लेवल, तापमान आदि की जानकारी ली जा रही है। ललौरीखेड़ा क्षेत्र के ग्राम हरचुइया निवासी रामकुमार ने बताया कि वे 9 मई को संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से होम आइसोलेट हैं। कंट्रोल रूम से फोन कर रोजाना उनका हालचाल पूछा जाता है। मुहल्ला गोपाल सिंह निवासी सान्या गर्ग ने बताया कि होम आइसोलेशन में हूं। कंट्रोल रूम से फोन कर प्रतिदिन मेरी स्वास्थ्य अपडेट ली जाती है। निरंजन कुंज निवासी निहारिका सिंह ने पड़ताल के दौरान कंट्रोल रूम से आने वाले फोन पर सहमति जाहिर की। उन्होंने कहा कि 10 मई से अब तक रोज दिन में एक बार फोन आता है जिसमें उनसे स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। फोन तो आता पर नहीं हो पाती बात: शहर में बेनहर गुरुकुल के समीप रहने वाले विकास आनंद ने बताया कि उनके पास फोन आता है लेकिन बात नहीं हो पाती। वह जब भी काल रिसीव करते हैं तो या तो कट जाता है या आवाज नहीं आ पाती। ऐसी ही समस्या वसुंधरा कालोनी निवासी नरेश कुमार कपूर ने बताई। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से फोन आया लेकिन जब बात नहीं हो पाती है। थोड़ी देर रिग बजकर फोन कट जाता है। बिलसंडा निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि दो या तीन दिन में एक बार फोन आता है। पांच दिन की मिली दवा, अब बिगड़ रही तबियत: तिरुपति गोल्डन पार्क निवासी छाया राना के घर में तीन लोग संक्रमित हैं। उन्होंने कंट्रोल रूम से प्रतिदिन फोन आने पर हामी भरी। बताया कि कंट्रोल रूम से फोन कर रोज हम सभी के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। हालांकि उन्हें 10 मई को केवल पांच दिन की दवा मुहैया कराई गई थी जिसके बाद अभी तक दवा उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस बाबत उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित भी किया लेकिन टीम के सदस्य ने कहा कि दवा का कोर्स पांच दिन का ही होता है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी रैपिड रिस्पांस टीमों को दस दिन की दवा वितरित करने के आदेश दिए हैं। तिरुपति गोल्डन पार्क निवासी संक्रमित परिवार के मुखिया का शुगर लेवल बढ़ा हुआ चल रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा लेकर घर नहीं पहुंच रही है। इनसेट-

हाईकोर्ट के आदेश पर शिकायत निगरानी समिति

जनपद में उच्च न्यायालय के आदेश पर शिकायत निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति में एडीएम (वित्त एवं राजस्व), सीजेएम व जिला विकास अधिकारी को नामित किया गया है। कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की समीक्षा कर समिति उनके समाधान कराने का कार्य करेगी। शनिवार को समिति में नामित तीनों पदेन अधिकारियों ने विकास भवन में संचालित हो रहे एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम में पहुंचकर समीक्षा की। शमीम अहमद खान बने नोडल अधिकारी

शासन स्तर से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, बेहतर प्रबंधन व मानिटरिग के लिए सीनियर आइएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। जनपद में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव शमीम अहमद खान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वर्जन--

फोटो: 15 पीआइएलपी 24

एकीकृत कोविड कंट्रोल रूम को मजबूत किया गया है। प्रतिदिन समीक्षा हो रही है। टेलीफोन की 11 लाइनें चल रही हैं जोकि 24 घंटे खुली रहती हैं। इसमें से 4 लाइनें इनकमिग काल के लिए फ्री रखी गई हैं। शेष 7 लाइनों से प्रतिदिन होम आइसोलेट मरीजों को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। कोविड-19 संबंधी कोई समस्या होने पर लोग 05882-250036/254116/255947/255587/259413 पर 24 घंटे में से कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

- प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी

chat bot
आपका साथी