मेन गेट में ताला डालकर कर्मियों को लगे टीके

पूरनपुर में तीन सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। एक आशा कार्यकर्ता को घबराहट होने पर उसे निगरानी कक्ष में बैठाया गया। मेन गेट बंद होने से दवा लेने आने वाले मरीज इधर उधर घूमते नजर आए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:56 PM (IST)
मेन गेट में ताला डालकर कर्मियों को लगे टीके
मेन गेट में ताला डालकर कर्मियों को लगे टीके

पीलीभीत,जेएनएन : पूरनपुर में तीन सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। एक आशा कार्यकर्ता को घबराहट होने पर उसे निगरानी कक्ष में बैठाया गया। मेन गेट बंद होने से दवा लेने आने वाले मरीज इधर उधर घूमते नजर आए।

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीन डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई गई थी। शुक्रवार को यहां तीन सौ स्वास्थ्य कर्मियों को सुबह दस बजे वैक्सीन लगाने का काम किया गया। इससे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीमा अग्रवाल, एसीएमओ डा. सीएम चतुर्वेदी अस्पताल पहुंचे। सख्त आदेश को लेकर टीकाकरण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी कड़ी कर दी गई। सबसे पहले कर्मचारियों को प्रतिक्षालय में बैठाया गया। इसके बाद वह वैक्सीनेशन रूम में पहुंचे। वैक्सीन लगने के बाद निगरानी कक्ष में उन्हें बैठाया गया। टीकाकरण को लेकर अस्पताल के मेन गेट को बंद कर दिया गया। वहां कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई। गेट बंद देखकर दवा लेने आने वाले मरीज इंतजार में खड़े रहे। हालांकि अस्पताल के पूरब दिशा में कोल्ड चैन के पास से होकर दवा दी जाती रही। एक आशा कार्यकर्ता टीका लगने के बाद बेहद घबरा गई। उसे तत्काल निगरानी कक्ष में बैठाया गया। सुधार होने पर आशा को घर भेज दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. प्रेम सिंह ने बताया कि 318 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 293 कर्मियों का टीकाकरण हुआ है। 19 फरवरी को जिन लोगों को पहला टीका लगा है उन्हें दोबारा टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अव्यवस्था न फैले इसको लेकर मेन गेट बंद कर दिया गया था। दूसरे गेट से लेवर रूम, ओपीडी और इमरजेंसी सुचारू रूप से चलते रहे।

chat bot
आपका साथी