जिले में 40 जोड़ों के सामूहिक विवाह

समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में अलग-अलग स्थानों पर 40 जोड़ों के सामूहिक विवाह कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए संपन्न कराए गए। सामूहिक आयोजन में सात मुस्लिम जोड़ों के निकाह भी कराए गए। शासन की ओर से नवदंपतियों को उपहार प्रदान किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:35 PM (IST)
जिले में 40 जोड़ों के सामूहिक विवाह
जिले में 40 जोड़ों के सामूहिक विवाह

पीलीभीत,जेएनएन : समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में अलग-अलग स्थानों पर 40 जोड़ों के सामूहिक विवाह कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए संपन्न कराए गए। सामूहिक आयोजन में सात मुस्लिम जोड़ों के निकाह भी कराए गए। शासन की ओर से नवदंपतियों को उपहार प्रदान किए गए।

शनिवार को ब्लाक मरौरी में 13, बरखेड़ा में 10, बीसलपुर में 11 तथा शहर के 6 जोड़ों के विवाह कराए गए। इनमें सात मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे। कार्यक्रम में पहुंचे बीसलपुर विधायक रामसरन वर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, शिक्षिका अनीता जोशी, एसडीएम सदर अविनाश मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय, बीडीओ बृजेश गौतम आदि ने नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया। शासन की ओर से वस्त्र, बर्तन व चांदी के आभूषण उपहार में प्रदान दिए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद फिर शुरू कराए गए हैं। इस योजना में दो लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की विवाह योग्य बेटियों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए सामूहिक विवाह कराए जाते हैं। योजना के अनुसार जिन युवतियों के सामूहिक विवाह कराए गए, उनके खातों में 35-35 हजार रुपये भेजे गए हैं। 10 हजार रुपये कीमत के उपहार प्रदान किए गए। छह हजार रुपये प्रति जोड़ा विवाह आयोजन पर व्यय किए गए।

बीसलपुर :मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया। तहसील क्षेत्र के 11 नवयुगल जोड़ों का विवाह क्षेत्रीय विधायक, एसडीएम, बीडीओ व ब्लाक प्रमुख की मौजूदगी में हुआ। क्षेत्रीय विधायक व अन्य अतिथियों ने शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया।

क्षेत्रीय विधायक रामसरन वर्मा शाल उढ़ाकर तथा उपहार देकर उनको अपना आशीर्वाद दिया। विधायक के साथ एसडीएम राकेश गुप्ता, बीडीओ डा. सुनील कुमार वर्मा, ब्लाक प्रमुख अशोक शर्मा, एडीओ पंचायत सुरेश वर्मा, सचिव नागेंद्र कुमार, विवेक वर्मा, परदेशी बाबू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। वैवाहिक बंधन में बंधने वाले जोड़ों में प्रियंका के साथ अवनीश कुमार, सीता देवी के साथ सुमित कुमार, प्रीता के साथ धर्मवीर, सुनीता देवी के साथ धर्मवीर, पायल के साथ गौरव मिश्रा, रेखा के साथ पवन कुमार, प्रियंका के साथ आकाश कुमार, शिवानी के साथ सुनील कुमार, भूरी के साथ मोहम्मद इशरार, निसा के साथ अफसर अली, नाजरीन के साथ हरसान रजा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी