फसल काटने का विरोध करने पर ग्राम प्रधान पर हमला

ग्राम समाज की जमीन पर धान को जबरन काटने पर तीन लोगों ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया। गिधौर ग्राम पंचायत में फुलिया फार्म पर ग्राम पंचायत का 9 एकड़ में तालाब है। ग्राम समाज का धान लगा था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:21 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:21 AM (IST)
फसल काटने का विरोध करने पर ग्राम प्रधान पर हमला
फसल काटने का विरोध करने पर ग्राम प्रधान पर हमला

पीलीभीत,जेएनएन: ग्राम समाज की जमीन पर धान को जबरन काटने पर तीन लोगों ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया। गिधौर ग्राम पंचायत में फुलिया फार्म पर ग्राम पंचायत का 9 एकड़ में तालाब है। ग्राम समाज का धान लगा था। गुरुवार को गुलरिया निवासी शब्बीर दो साथियों के साथ जाकर जबरन धान काटने लगे। इसकी सूचना मिलने पर प्रधान भीम सिंह राठौर ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो सभी लोग प्रधान पर हमलावर हो गए। प्रधान ने भागकर जान बचाई। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संसू

रंजिशन ग्रामीण को पीटा, तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बीसलपुर: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहनिया में पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों ने एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में पीड़ित ने दर्ज करा दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहनिया निवासी मेघनाथ की कुछ माह पूर्व गांव के ही जंग बहादुर व बजरंग पाल से मामूली विवाद में कहासुनी हो गई थी जिसको कुछ लोगों ने मध्यस्थता कर खत्म करा दिया था कितु जंग बहादुर मेघनाथ से रंजिश मानते चला रहा था। गुरुवार सुबह जब मेघनाथ अपने घर से खेत पर जा रहा था इसी समय गांव के जंग बहादुर जंग पाल व राकेश कुमार ने एक राय होकर उसकी घेराबंदी कर उसकी पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस को देने के बाद तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। संस

आभूषण लेकर चंपत हुए युवक

बिलसंडा : कस्बा में तीन युवकों ने आभूषणों की मुफ्त सफाई करने का झांसा दे दिया। महिला ने अपनी दो सोने की अंगूठी एक चैन एक पेंडल साफ करने के लिए दे दिया। तीनों लोगों ने कुकर में हल्दी डालकर उनको वापस कर दिया। महिला से यह भी कह दिया आधा घंटे बाद इसे खोलना आपके आभूषण साथ मिलेंगे वह लोग वहां से ऐसा कह कर चले गए आधे घंटे बाद जब महिला ने कुकर को खोला तो उसमें पानी ही पानी था। थाना प्रभारी निरीक्षक बिरजाराम ने बताया कि मामले की कोई भी तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। संसू

chat bot
आपका साथी