पीलीभीत-बीसलपुर ब्राडगेज पर दौड़ी मालगाड़ी

बीसलपुर रेल लाइन ब्राडगेज बनने के बाद पहली बार इस ट्रैक पर मालगाड़ी दौड़ी। मालगाड़ी धनबाद से कोयला लेकर बरखेड़ा की बजाज एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के लिए भोपतपुर स्टेशन पर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:49 PM (IST)
पीलीभीत-बीसलपुर ब्राडगेज पर दौड़ी मालगाड़ी
पीलीभीत-बीसलपुर ब्राडगेज पर दौड़ी मालगाड़ी

पीलीभीत,जेएनएन : बीसलपुर रेल लाइन ब्राडगेज बनने के बाद पहली बार इस ट्रैक पर मालगाड़ी दौड़ी। मालगाड़ी धनबाद से कोयला लेकर बरखेड़ा की बजाज एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के लिए भोपतपुर स्टेशन पर पहुंची।

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार कोयले से लदी खेप पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के अंतर्गत खेलाड़ी स्टेशन से प्राप्त हुई, जिससे इज्जतनगर मंडल को टर्मिनल चार्ज के रूप में 80 हजार 40 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि भोपतपुर स्टेशन के गुड्स साइडिग अब प्रतिमाह 14-15 रेक आवक-जावक माल के लिए तैयार है। फ्लाई ऐश के लदान के लिए पिट्स उपलब्ध होने के बाद निकट भविष्य में दो रेक का लदान किया जा सकेगा। सुविधा उपलब्ध हो जाने से प्राप्त कर्ता को प्रति खेप पांच लाख रुपये की बचत होगी। सड़क परिवहन से भेजने में अतिरिक्त व्यय करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पीलीभीत व बीसलपुर में दो और माल गोदाम विकसित किए जा रहे हैं। दोनों दो से तीन माह के अंदर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि दोनों नए माल गोदाम कार्यशील हो जाने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही बांग्लादेश और नेपाल को माल भेजने व मंगाने की सुविधा मुहैया हो जाएगी। उधर पीलीभीत से शाहजहांपुर तक बड़ी रेल लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद सीआरएस का निरीक्षण भी हो चुका है,लेकिन अभी ट्रेन संचालन के लिए हरी झंडी नहीं मिली है। कोरोना के कारण ट्रेनों का संचालन बंद चल रहा है,जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी