खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिए नमूने

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर में छापेमारी कर दूध व अन्य उत्पादों के नमूने लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:11 AM (IST)
खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिए नमूने
खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर लिए नमूने

संवाद सहयोगी, बीसलपुर: दीपावली पर्व से पहले मिलावटी चीजों पर अंकुश लगाने के लिए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर के कई स्थानों पर छापेमारी कर दूध सहित कई चीजों का सैंपल लिया। अभियान से व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर खलबली मची रही।

रविवार को क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी कीर्तिआनंद ने टीम के साथ मिलावटी वस्तुओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए छापामार अभियान चलाया। टीम बाजार कटरा पहुंची। उदित किराना स्टोर से आनंदा दूध का सेंपल लेकर परीक्षण के लिए सील दिया। इसके बाद वह राजकीय महाविद्यालय मार्ग स्थित एक किराने की दुकान पर उन्होंने दूध व उधर से गुजर रहे एक दूधिया के कंटेनर से दूध का सेंपल लेकर सील किया। टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल मच गई। कुछ हलवाई व किराना स्टोर व्यवसायी अपनी दुकानों के शटर डालकर घरों को खिसक लिए। टीम के इंचार्ज ने बताया कि दीपावली तक अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी