स्वतंत्रता सेनानी के स्वजनों को किया सम्मानित

जिला महिला अस्पताल की टीम ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानी माखनलाल के घर जाकर उनके स्वजनों से भेंट की। माधोटांडा निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय माखनलाल की स्मृति में जिला महिला अस्पताल में एक बगीचा भी तैयार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:55 PM (IST)
स्वतंत्रता सेनानी के स्वजनों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता सेनानी के स्वजनों को किया सम्मानित

पीलीभीत,जेएनएन: जिला महिला अस्पताल की टीम ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानी माखनलाल के घर जाकर उनके स्वजनों से भेंट की। माधोटांडा निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय माखनलाल की स्मृति में जिला महिला अस्पताल में एक बगीचा भी तैयार किया गया है। महिला अस्पताल की टीम प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता सेनानी के घर जाकर उनके स्वजनों से भेंट करती है। शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अनीता चौरसिया ने अपनी टीम के साथ स्वतंत्रता सेनानी माखनलाल के घर पहुंचकर उनकी पत्नी, बेटे व अन्य स्वजनों से भेंटवार्ता की। टीम की ओर से उनके योगदान को याद कर सराहा गया। महिला अस्पताल के स्टाफ की ओर से सभी स्वजनों को उपहार भी भेंट किए गए। महिला अस्पताल कर्मियों में सुरेंद्र, अजय यादव, अजीत यादव, स्टाफ नर्स सरोज, कमलेश, योगेश कुमार चौबे, नरेंद्र त्यागी, दीपक आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी